शटल बस (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई महानगरपालिका परिवहन उपक्रम ने गुरुवार सुबह से नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए डेडिकेटेड AC बस सर्विस शुरू कर दी है। फिलहाल इस मार्ग पर अभी 2 बसों से शुरुआत की गई है।
आने वाले कुछ दिनों के बाद इस सेवा का विस्तार किया जाएगा। यह नए टर्मिनल के लिए पहला फॉर्मल पब्लिक ट्रांसपोर्ट लिंक होगा। एनएमएमटी से मिली जानकारी के अनुसार बस की सर्विस सुबह 6 बजे शुरू होंगी, जिन्हें 5 शटल रूट पर 14 बसों के शुरुआती फ्लीट से सपोर्ट मिलेगा।
नई सर्विस का मकसद एयरपोर्ट और खास सबअर्बन रेलवे स्टेशनों के बीच आसान लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। बताया गया कि ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर बेलापुर-नेरुल- उरण सबअर्बन कॉरिडोर पर तरघर रेलवे स्टेशन के जरिए भी एयरपोर्ट जा सकेंगे, जो टर्मिनल एंट्रेंस से करीब 1.5 किमी दूर है।
सेंट्रल रेलवे ने एयरपोर्ट के चालू होने से पहले 15 दिसंबर को तरघर और आस-पास के गव्हाण स्टेशन खोल दिए थे ताकि आने-जाने वालों और यात्रियों को आसानी से आने-जाने में मदद मिल सके।
5 बस रूट में से, पहला बेलापुर स्टेशन से एयरपोर्ट टर्मिनल तक चलेगा, जबकि दूसरा नेरुल स्टेशन रो चलेगा, तीसरा रूट तरघर स्टेशन को जोड़ेगा, चौथा खारकोपर स्टेशन को जोड़ेगा, और पांचवां खंडेश्वर स्टेशन और एयरपोर्ट के बीच चलेगा, यह लिंक नवी मुंबई के बड़े ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के साथ जुड़ने के लिए डिजाइन किए गए है, जिससे यात्रियों को रेल से हवाई यात्रा में सीधा फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें :- Thane में 7 दिन के नवजात को 6 लाख में बेचने की कोशिश नाकाम, 5 आरोपी गिरफ्तार