आदित्य ठाकरे (सोर्स: एक्स@AUThackeray)
मुंबई: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने बीजेपी को जोर का झटका दिया है। मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में एक बार फिर से शिवसेना (उद्धव गुट) की युवासेना दबदबा देखने को मिला है। चुनाव में उद्धव ठाकरे के विधायक पुत्र व युवासेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने 10 का दम दिखाया। युवासेना के उम्मीदवारों को आरक्षित वर्ग की 5 सीटों सहित सभी 10 सीटों पर धमाकेदार जीत मिली। जबकि बीजेपी से संलग्न अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहित अन्य सभी संगठनों का सूपड़ा साफ हो गया।
मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। ये चुनाव पहले 22 सितंबर को होने थे। चुनाव में 10 सीटों पर कुल 28 उम्मीदवार खड़े हुए थे। इसमें युवा सेना और एबीवीपी ने सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। तो वहीं छात्रभारती ने 4 जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे ने एक उम्मीदवार खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें:– राज कुंद्रा के प्रोडक्शन से जुड़ी यह बोल्ड एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव मैदान में शिवसेना (शिंदे गुट) का एक भी उम्मीदवार नहीं था। इसके बावजूद राज्य सरकार के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ युवासेना कोर्ट गई LA हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए 24 सितंबर को ही चुनाव कराने का आदेश दे दिया।
हालांकि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुछ छात्र फिर सुप्रीम कोर्ट भी गए। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। बाद में कोर्ट के आदेशानुसार 24 सितंबर को 10 पंजीकृत स्नातक सीटों के लिए मतदान हुआ। मुंबई विश्वविद्यालय क्षेत्र में कुल 13 हजार 406 मतदाताओं में से लगभग 55 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। 28 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को मतगणना के बाद हुआ।
यह भी पढ़ें:– जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने ओसामा बिन लादेन से की अब्दुल कलाम की तुलना, अजित पवार गुट ने की कार्रवाई की मांग
मुंबई यूनिवर्सिटी रजिस्टर्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की गिनती में युवा सेना के 10 में से 10 उम्मीदवार विजयी हुए। इसका श्रेय युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई को दिया जा रहा है। शुक्रवार को ओपन कैटेगरी के उम्मीदवार प्रदीप बालकृष्ण सावंत ने पहली पसंद से 1338 से ज्यादा वोट हासिल करके लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। आरक्षित सीटों में से पांच सीटें जीतने के बाद ओपन कैटेगरी से प्रदीप सावंत ने तय कोटे से ज्यादा वोट पाकर पहली जीत हासिल की। युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने बताया कि उनके बाद मिलिंद साटम, अल्पेश भोईर और परमात्मा यादव और किशन सावंत ने जीत हासिल की है।
युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने कहा कि शिंदे-भाजपा सरकार शुरू से कुटिल चाल चल रही थी। लेकिन हमने सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की। सीनेट चुनाव में फिर से युवा सेना का डंका बजा है। शिक्षित वोटरों ने अपनी पहली पसंद के रूप में उद्धव ठाकरे की पार्टी को वोट देकर जिताया है। हमारे उम्मीदवारों को मिले वोट प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के वोटों से पांच गुना अधिक हैं। यह जीत शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के लिए बूस्टर डोज है।
एबीवीपी ने कहा कि फर्जी पोलिंग एजेंटों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करके चुनाव जीतने का शर्मनाक प्रयास लोकतंत्र के लिए घातक है। एबीवीपी ने इस कदाचार के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है और हमें उम्मीद है कि न्यायपालिका संबंधित उम्मीदवार को तत्काल प्रभाव से अयोग्य घोषित करेगी और लोकतंत्र का हनन होने से बचाएगी।