मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई. मुंबई यूनिवर्सिटी के स्नातक की 10 सीटों के लिए मतदान 22 सितंबर 2024 को होने वाला है। 10 सीटों के लिए कुल 28 उम्मीदवार खड़े है, जिन्हें 13,406 मतदाता वोट देंगे। इस चुनाव में युवा सेना और एबीवीपी (बीजेपी समर्थित छात्र संघटना) ने सभी दस सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये है। इसलिए सीनेट चुनाव में सभी सीटों पर सीधा मुकाबला युवा सेना बनाम एबीवीपी होगा। इसके अलावा एमएनएस सचिव सुधाकर तम्बोली ने भी आवेदन दाखिल किया है और छात्र भारती संगठन के चार उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किया है। इसके अलावा चार प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।
रजिस्ट्रार एवं चुनाव रिटर्निंग अधिकारी डाॅ। प्रसाद करांडे ने बताया कि यह चुनाव मुंबई विश्वविद्यालय क्षेत्र के 38 मतदान केंद्रों और 64 बूथों पर होगा। मतदान के लिए आवश्यक कर्मचारी व निरीक्षक नियुक्त किये जा चुके हैं। मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार को पूरा हुआ और अगला प्रशिक्षण 19 सितम्बर को आयोजित किया गया है। इसके अलावा चुनाव में आवेदन करने वालों की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी। सीनेट चुनाव से यह स्पष्ट हो जाएगा कि युवाओं का वोट किसके पक्ष में है। यह समीकरण है कि जो भी सीनेट चुनाव जीतेगा उसे मुंबई नगर निगम में युवाओं का समर्थन मिलेगा। क्योंकि मुंबई नगर निगम पर अब तक ठाकरे की शिवसेना की सत्ता देखने को मिली है। लेकिन अब जब शिंदे, मनसे और बीजेपी एक साथ आ रहे हैं, तो मुंबई नगर निगम की राह ठाकरे के लिए आसान नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: सीनेट चुनाव में ठाकरे-एबीवीपी में होगी सीधी टक्कर, शिंदे गुट के उम्मीदवार गायब!
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र और बूथों की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mu.eduapp.co.in पर प्रकाशित की गई है। मतदाता अपने नाम और मोबाइल फोन नंबर के आधार पर अपना मतदाता सूची में नाम, मतदान केंद्र और बूथ नंबर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऐसी रही अश्विनी वैष्णव की मुंबई में लोकल यात्रा, इसलिए बनाया था ट्रेन में सफर का प्लान