
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लेन कटिंग जैसे नियमों के उल्लंघन में लगातार वृद्धि हो रही है। जुलाई 2024 से लागू किए गए इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमस) ने अब तक 36 लाख चालकों को ई-चालान भेजे हैं।
आरटीओ के अनुसार इन चालानों के माध्यम से 600 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया, जिसमें से अब तक 90 करोड़ रुपये वसूल हुए हैं। आईटीएमस के आने के बाद पूरी चालान प्रक्रिया अधिक सटीक, तेज और पारदर्शी हो गई है।
एक्सप्रेसवे पर आईटीएमस के संचालन से कैमरों और सेंसरों के जरिए हर वाहन पर रियल टाइम नजर रखी जाती है। ओवरस्पीडिंग की पहचान पूरी तरह स्वचालित है। लेन कटिंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, सीट बेल्ट न लगाना जैसे अन्य नियमभंग की वीडियो फुटेज की जांच कर चालान जारी किए जाते हैं।
आरटीओ अधिकारी का कहना है कि इस सिस्टम के बाद नियमों को लेकर सड़कों पर अनुशासन बढ़ा है और दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। यह हाई-टेक प्रोजेक्ट एमएसआरडीसी, आरटीओ और हाईवे पुलिस द्वारा पीपीपी मॉडल पर लागू किया गया है। प्रोजेक्ट की कुल लागत 100 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें रोड सेफ्टी फंड से योगदान 45 करोड़ रुपये। सिस्टम के लिए एक्सप्रेसवे पर आधुनिक तकनीक आधारित संरचना स्थापित की गई है।
ये भी पढ़ें :- Vasai: बीजेपी के बाद शिंदे गुट की तोड़फोड़ राजनीति? BVA नेता हुए शामिल
आईटीएमस के माध्यम से कुल 17 प्रकार के उल्लंघनों पर चालान जारी किए जा रहे है। अधिकारियों का दावा है कि इस सख्ती के बाद एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं में कमी आई है और सुरक्षा में सुधार हुआ है। इनमें प्रमुख है-






