पूनम गार्डन में CCTV बंद (pic credit; social media)
Poonam Garden CCTV cameras off: मीरा रोड प्रभाग क्रमांक 18 के पूनम गार्डन क्षेत्र में लगाए गए कई CCTV कैमरे लंबे समय से बंद पड़े हैं। इससे नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। हैरानी की बात है कि महानगरपालिका (MBMC) हर साल इन कैमरों के रखरखाव और मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही से नागरिकों को सुविधा के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
युवा कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र खरात ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाविनोद शर्मा को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने कहा कि टैक्सदाताओं के पैसों की बर्बादी और नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। खरात ने मांग की है कि दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो और शहर भर में लगे सभी कैमरों की तत्काल जांच की जाए।
शहर में अपराध रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मनपा ने करोड़ों रुपये खर्च कर सैकड़ों CCTV कैमरे लगाए थे। बावजूद इसके, पूनम गार्डन समेत कई इलाकों में कैमरे बंद, खराब या लटके हालत में पाए गए। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है बल्कि मनपा की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
खरात का कहना है कि यदि भारी बजट खर्च करने के बाद भी कैमरे चालू हालत में नहीं हैं तो यह सीधा नागरिकों के साथ अन्याय है। उन्होंने पारदर्शी रिपोर्ट जारी कर नागरिकों को वास्तविक स्थिति बताने की भी मांग की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रखरखाव और मरम्मत का ठेका तो दिया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नजर नहीं आता। ऐसे में टैक्सदाताओं के पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। इस लापरवाही ने मनपा की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और लोग अब जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।