File
मुंबई: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गैंगस्टर सुरेश पुजारी (Gangster Suresh Pujari) को हिरासत में लिया है। अब मुंबई क्राइम ब्रांच उसे सेशन कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि, पुजारी को जबरन वसूली के एक मामले में मुंबई के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) की हिरासत में था।
उल्लेखनीय है कि, जबरन वसूली के कई मामलों में आरोपी गैंगस्टर सुरेश पुजारी को फिलीपींस से प्रत्यर्पित करने के बाद भारत लाया गया था। जिसके बाद ठाणे की एक अदालत ने 25 दिसंबर तक एटीएस हिरासत में भेज दिया था।
Mumbai Police takes over custody of Gangster Suresh Pujari. Mumbai Crime Branch will produce him before Sessions Court. He was in the custody of the Mumbai Anti-Terrorism Squad (ATS) in connection with an extortion case.
— ANI (@ANI) January 21, 2022
गौरतलब है कि, पुजारी 15 वर्षों से अधिक समय से फरार था और उसे अक्टूबर में फिलीपीन में पकड़ा गया था। उसके खिलाफ ठाणे में जबरन वसूली के कुल 23 मामले दर्ज हैं। सुरेश गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी रिश्तेदार है और 2007 में उससे अलग हो गया था। इसके बाद वह विदेश भाग गया था। पुजारी अपराध के क्षेत्र में अपने शुरुआती दिनों में उसने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और रवि पुजारी के साथ काम किया था और बाद में अपना खुद का गिरोह बना लिया।