मुंबई पुलिस का हेड कांस्टेबल गिरफ्तार (pic credit; social media)
Mumbai Police head constable Arrested: मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकुश मनोहर भंडारी (39) को कस्टम विभाग ने हर्बल चाय के नाम पर विदेश से 252 ग्राम गांजा आयात करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भंडारी पुलिस विभाग में ड्राइवर के रूप में तैनात हैं।
मुंबई कस्टम्स की विशेष खुफिया और जांच शाखा ने एक नियंत्रित डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान भंडारी को पकड़ा। जांच के दौरान पाया गया कि हवाई अड्डे के एपीएससी छंटाई कार्यालय में एक पार्सल ट्रैकिंग आईडी के साथ हर्बल चाय के रूप में भेजा गया था। जब कस्टम अधिकारियों ने इसे खोलकर जांचा, तो अंदर गांजा मिला।
पार्सल भंडारी के घाटकोपर स्थित आवास और पुलिस क्वार्टर के पते पर भेजा गया था। कस्टम्स ने बताया कि यह पकड़ा गया पार्सल विशेष ट्रैकिंग आईडी के तहत भेजा गया था, ताकि हर्बल चाय के नाम पर किए गए इस आयात को पकड़ा जा सके।
मुंबई पुलिस अब भंडारी के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू करेगी और इस घटना की गहराई में जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भंडारी की गिरफ्तारी ने पुलिस विभाग और आम जनता में चौंकाने वाली प्रतिक्रिया पैदा की है। हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करना और प्रतिबंधित पदार्थों का आयात करना गंभीर अपराध माना जा रहा है।
कस्टम विभाग ने इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है और कहा कि यह संदेश देने के लिए किया गया है कि किसी भी कर्मचारी को नियमों से ऊपर नहीं समझा जाएगा। इस गिरफ्तारी ने न केवल कानूनी कार्रवाई को सुनिश्चित किया बल्कि यह भी दर्शाया कि मुंबई में प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आगे की जांच में यह देखा जाएगा कि भंडारी अकेले थे या किसी नेटवर्क का हिस्सा। पुलिस और कस्टम विभाग दोनों इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है।