DRI की तस्करी पर कार्रवाई (pic credit; social media)
DRI Action Against Smuggling: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने पिछले एक साल में तस्करी के खिलाफ सनसनीखेज कार्रवाई की है। विभाग ने लगभग 200 करोड़ रुपये की कोकीन और 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है। इन कार्रवाइयों में 20 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें गिनी, केन्या और कांगो जैसे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि तस्कर हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर भारत में कोकीन की तस्करी कर रहे थे। हाल के एक मामले में डीआरआई ने 7.95 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 79.5 करोड़ रुपये बताई गई।
14 फरवरी 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर कमर बैग में छिपा 7.143 किलो सोना जब्त किया गया, जिसमें ईरानी नागरिक शामिल थे। 27 फरवरी को 0.533 किलो कोकीन, 12 जुलाई को 1 किलो कोकीन, 19 मई को 2.5 किलो सोना और 28 अप्रैल को 2 किलो कोकीन जब्त किया गया। 29 अप्रैल को जूतों में छिपा 6.7 किलो सोना बरामद हुआ।
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक से आने वाली दो विदेशी महिलाओं से खिलौनों के पैकेटों में कोकीन बरामद किया गया। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। विभाग ने हवाई अड्डों पर तस्करी के नए तरीकों का पता लगाने के लिए अपनी खुफिया और तकनीकी क्षमताओं को और मजबूत किया है।
डीआरआई का कहना है कि यह कार्रवाई नशीले पदार्थों और सोने की तस्करी के खिलाफ उनकी निरंतर लड़ाई का हिस्सा है। विभाग का उद्देश्य भारत को अवैध और खतरनाक गतिविधियों से सुरक्षित रखना है।
डीआरआई की यह कार्रवाई दर्शाती है कि तस्करी रोकने के लिए खुफिया और तकनीकी तैयारियों को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
इन जब्ती और गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट हो गया है कि तस्करी के खिलाफ डीआरआई का शिकंजा कड़ा है और भारत की सीमाओं में नशीले पदार्थों और अवैध सोने की तस्करी पर नकेल कसी जा रही है।