मुंबई वन ऐप (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई महानगर क्षेत्र के यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब भारत का पहला इंटीग्रेटेड पब्लिक ट्रान्सपोर्ट टिकटिंग मोबाइल ऐप ‘मुंबई वन ‘ लॉन्च किया गया।
लेकिन इस ‘वन नेशन, वन टिकट के सपने को पहले ही दिन कुछ तकनीकी दिक्कतों ने झटका दे दिया। सुबह ऐप को 5:30 बजे लाइव किया गया था, पर कई यूजर्स को यह गूगल प्ले स्टोर पर करीब सुबह के 8:30 बजे के बाद ही दिखाई दिया। तब तक सैकड़ों यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई।
सबसे बड़ी समस्या तब सामने आई जब मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन (लाइन 3) के 11 स्टेशन साइंस म्यूजियम से कफ परेड तक ऐप पर दिखाई ही नहीं दिए यात्रियों को बली नाका से आगे टिकट बुक करने का विकल्प नहीं मिल रहा था। एक यात्री ने पोस्ट किया “फेयर टेबल अधूरा दिख रहा है और आगे का बुकिंग ऑप्शन नहीं खुल रहा। इस पर एमएमआरडीए ने सफाई दी कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इन नए स्टेशनों का डेटा सुबह 8:30 बजे उपलब्ध कराया, जो मेट्रो लाइन-3 के उद्घाटन के बाद था। “बैकएंड टीम काम पर लगी है। शुक्रवार से सभी स्टेशन ऐप पर दिखने लगेंगे
पहले ही दिन ऐप को 35,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया और शाम तक करीब 30,000 यूजर्स ने इसका इस्तेमाल किया, एमएमआरडीए के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म में फिलहाल 11 पब्लिक ट्रान्सपोर्ट ऑपरेटर शामिल हैं, जिनमें मुंबई मेट्रो, सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे, बेस्ट, सिडको ठाणे, मीरा भायंदर, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रान्सपोर्ट जैसी एजेंसियां शामिल हैं। केवल वसई-विरार मोटर ट्रान्सपोर्ट को अभी जोड़ा नहीं गया है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: 3,000 करोड़ की जलापूर्ति योजना में तेजी, दिसंबर तक 200 एमएलडी पानी की आपूर्ति