
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Navy Personnel Arrested For Theft: मुंबई के अति-सुरक्षित नौसेना आवासीय परिसर से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से सबको हैरान कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक सैन्यकर्मी ही है।
मुंबई के नौसेना आवासीय परिसर से दो महंगी मोटरसाइकिलों की चोरी करने आरोप में कफ परेड पुलिस ने 31 वर्षीय सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हार्ले डेविडसन X400 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक चोरी की थी। चोरी की घटनाएं 21 अक्टूबर को सामने आईं, जब वरिष्ठ नौसेना अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को परिसर में प्रवेश की कोई वैध अनुमति नहीं थी। उसने ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स के जरिए लक्जरी बाइक्स के इग्निशन सिस्टम को बायपास करने की तकनीक सीख रखी थी।
आरोपी ड्यूटी से छुट्टी लेकर रात 10 से 10:30 बजे के बीच परिसर में घुस जाता और साधारण औजारों से ताले तोड़कर बाइक्स चोरी कर ले जाता। चोरी की मोटरसाइकिलों को लातूर ले जाते हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने चोरी की दोनों गाड़ियां बरामद कर ली हैं। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। हिरासत के दौरान पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हाल के महीनों में नौसेना क्षेत्र से हुई अन्य प्रीमियम मोटरसाइकिलों की चोरी से आरोपी का कोई संबंध है।
यह भी पढ़ें:- 1 नवंबर को एक साथ दिखेंगे उद्धव-राज और शरद पवार, मुंबई में चुनाव आयोग के खिलाफ करेंगे ‘प्रहार’
कफ परेड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है क्योंकि नौसेना आवासीय परिसर में सुरक्षा सबसे प्रमुख होती है। आरोपी की तकनीकी चतुराई और रात के समय चोरी की रणनीति को देखते हुए यह आवश्यक है कि ऐसे मामलों की जांच तेजी से हो।






