
मुंबई मोनोरेल (File Photo)
Mumbai Mono Rail News: चेंबूर से जैकब सर्कल तक संचालित मुंबई मोनोरेल सेवा के संचालन और रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) का ठेका पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा गया है।
यह ठेका महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) द्वारा जारी निविदा प्रक्रिया के तहत दिया गया।
इस निविदा प्रक्रिया में कुल चार कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें अदाणी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड भी शामिल थी। बोली प्रक्रिया के दौरान पावर मेक और अदाणी समूह की कंपनी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
आर्थिक बोली में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 296.4 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई। वहीं अदाणी समूह की कंपनी ने 308.4 करोड़ रुपये की बोली पेश की थी। सबसे कम बोली के आधार पर पावर मेक को यह महत्वपूर्ण ठेका देने का निर्णय लिया गया।
मुंबई मोनोरेल सेवा पिछले कुछ वर्षों से तकनीकी खामियों और रखरखाव से जुड़ी समस्याओं के कारण चर्चा में रही है। यात्रियों की संख्या बढ़ाने और सेवा को नियमित करने के लिए लंबे समय से प्रभावी संचालन व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी।
वर्ष 2014 से 2018 के बीच मुंबई मोनोरेल का संचालन एलएंडटी स्कोमी कंसोर्टियम के पास था। इसके बाद संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी एमएमएमओसीएल को सौंपी गई थी। अब एक बार फिर निजी कंपनी को जिम्मेदारी देकर मोनोरेल सेवा को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें :-कोर्ट कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, BMC आयुक्त को फटकार
एमएमएमओसीएल का मानना है कि निजी कंपनी को संचालन सौंपने से रखरखाव में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक भरोसेमंद सेवा मिल सकेगी। आने वाले समय में मोनोरेल की नियमितता और तकनीकी स्थिरता पर खास ध्यान दिया जाएगा।






