मुबंई मेट्रो (pic credit; social media)
Mumbai One Ticket App: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मेट्रो सफर अब और आसान होने जा रहा है। तेजी से बढ़ते मेट्रो नेटवर्क और अलग-अलग लाइनों के कारण यात्रियों को अब तक हर लाइन के लिए अलग-अलग टिकट लेना पड़ता था, लेकिन अब इस झंझट का अंत होने वाला है। मुंबईकरों के लिए लॉन्च किया गया है ONE TICKET APP, जो एक क्लिक में पूरी यात्रा का टिकट उपलब्ध कराएगा।
फिलहाल मुंबई में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क चालू है, लेकिन आने वाले महीनों और वर्षों में इसमें 270 किलोमीटर और जुड़ने जा रहे हैं। यानी जल्द ही मुंबई का मेट्रो नेटवर्क 340 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा। इस बड़े विस्तार के साथ ही यात्रियों के लिए सबसे बड़ी समस्या थी हर लाइन के लिए अलग टिकट खरीदना। इसी चुनौती का हल लेकर आया है यह वन टिकट ऐप, जिसे ONDC नेटवर्क पर पेश किया गया है।
यह ऐप यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी मेट्रो लाइनों के लिए टिकट बुक करने की सुविधा देता है। यानी अगर कोई यात्री दहिसर से बीकेसी तक या फिर अंधेरी से कोलाबा तक सफर करना चाहता है, तो उसे अलग-अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। अब पूरा सफर सिर्फ एक बार बुकिंग से संभव होगा।
ऐप की खासियतें
टिकट बुकिंग का तरीका बेहद आसान
सीकालस्ट्रिम के सीईओ रवीश सहाय का कहना है कि “यह ऐप मुंबईकरों के लिए ऐतिहासिक कदम है। एआई और डिजिटल कॉमर्स को मिलाकर भारत की यात्रा को नया आकार देने वाला है।” वहीं ओएनडीसी के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर निहिल नायर ने कहा कि “यह यात्रियों के लिए एकीकृत और आसान सफर की शुरुआत है।”
यानी अब ऑफिस जाना हो या घूमने का प्लान बनाना, हर लाइन का टिकट अलग से खरीदने की परेशानी खत्म। मुंबई मेट्रो सफर सच में अब होने वाला है झंझट-मुक्त और आसान।