
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
200 MLD Water Supply: छत्रपति संभाजीनगर शहर की जलसंकट समस्या का स्थायी समाधान मानी जा रही अतिरिक्त 200 एमएलडी जलपरियोजना का परीक्षण अब मनपा चुनाव के बाद ही होने की खबर है।
देवेंद्र फडणवीस ने अपने उपमुख्यमंत्री पद के दौरान चुनाव से पहले ही 200 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, पर तकनीकी व प्रशासनिक कारणों से परियोजना अंतिम चरण में होने के बावजूद जलापूर्ति शुरू होने में विलंब हो गया है।
21 नए जलकुंभ मनपा के ताबे में लाने की खबर है। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के जरिए कार्यान्वित इस परियोजना पर 2,740 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
2,500 मिमी व्यास की मुख्य जलवाहिनी के जरिए शहरवासियों की प्यास बुझाने की योजना है। पहले चरण में 200 एमएलडी जल उपलब्ध कराने की कवायद जारी है। मुख्य जलवाहिनी का काम पूरा हो चुका है व शेष छोटे काम अगले दो दिनों में पूर्ण होने की जानकारी सूत्रों ने दी।
जैकवेल पर दूसरे पंप के लिए 4,000 एचपी क्षमता की विद्युत मोटर लगाने के साथ ही दोनों एमबीआर की हाइड्रोलिक टेस्टिंग भी सफलतापूर्वक पूरी हुई है।
यही नहीं, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर मोटर लगाने का काम अंतिम चरण में है। एमबीआर से जलकुंभों को जोड़ने वाली पाइपलाइन भी तैयार है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल जैकवेल की सफाई का काम चल रहा है, जो पूर्ण होने में 10 से 12 दिन लगने का अनुमान है।
योजना के तहत बनाए गए 21 नए जलकुंभों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व इनकी टेस्टिंग जारी है। आंतरिक पाइपलाइन जोड़ने का काम अभी लंबित है, जिसे 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:-जालना में फर्जी लर्निंग लाइसेंस वेबसाइट का पर्दाफाश, एलएल दिलाने के नाम पर साइबर ठगी
समझा जाता है कि मनपा चुनाव संपन्न होने के बाद 200 एमएलडी पानी की जांच की जाएगी व 21 जलकुंभ मनपा के हवाले किए जाएंगे, तदुपरांत शहर में नए जलकुंभों से नियमित जलापूर्ति शुरू करने की जानकारी सूत्रों ने दी।






