(कॉन्सेप्ट फोटो)
Mumbai local AC Trains: मुंबई की ‘लाइफलाइन’ कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए एक खुशखबरी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को ऐलान किया कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। अब लोकल ट्रेन के सामान्य कोचों को एसी कोचों से बदला जाएगा। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को एक भी रुपया अतिरिक्त नहीं चुकाना होगा। यह सुविधा मौजूदा सेकंड क्लास के किराए पर ही उपलब्ध होगी।
24 नवंबर को आयोजित ‘IIMUN यूथ कनेक्ट’ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई की परिवहन व्यवस्था पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि मुंबई लोकल में हर दिन लगभग 90 लाख लोग सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ सबसे बड़ी चुनौती है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अब लोकल ट्रेनों को मेट्रो जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इससे पहले, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में MMRDA के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के दौरान भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस योजना के बारे में विस्तार से बात की थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नई एसी लोकल ट्रेनें मौजूदा मेट्रो कोच की तरह होंगी जिनमें दरवाजे अपने आप बंद होंगे। इससे न केवल यात्रा आरामदायक होगी, बल्कि भीड़भाड़ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:- मैं राजनीति को करियर की तरह…संसद से दूरी पर धर्मेंद्र का खुला जवाब, जानें क्या बोले थे एक्टर
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जब हम इन नई एसी लोकल ट्रेनों को शुरू करें, तो टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी न की जाए।’ सरकार का उद्देश्य आम मुंबईकर को सुरक्षित और आरामदायक सफर देना है, बिना उनकी जेब पर बोझ बढ़ाए।