
मुंबई लोकल ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Train Service: रेलवे संरचना को अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से रविवार, 25 जनवरी 2026 को सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के विभिन्न सेक्शनों पर विशेष ट्रैफिक, पावर और मेगा/जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण उपनगरीय लोकल सेवाओं के साथ-साथ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
सेंट्रल रेलवे के अनुसार, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत पनवेल-कलंबोली सेक्शन में 110 मीटर लंबे और करीब 1500 मीट्रिक टन वजनी ओपन वेब गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी। इसके लिए 25 और 26 जनवरी की मध्यरात्रि 1:20 बजे से सुबह 5:20 बजे तक विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा।
इसी ब्लॉक की अवधि में पनवेल स्टेशन परिसर में सबवे निर्माण, फुटओवर ब्रिज लॉन्चिंग और पनवेल-कर्जत सेक्शन पर पुराने चॉक एफओबी को हटाने का कार्य भी किया जाएगा। इन कार्यों के चलते कई लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट, री-शेड्यूल या नियंत्रित किया गया है।
रविवार को माटुंगा और मुलुंड स्टेशनों के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर सुबह 11:05 बजे से दोपहर 3:45 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इस दौरान फास्ट लोकल सेवाएं प्रभावित होंगी और यात्रियों को स्लो लोकल या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ेगा।
हार्बर लाइन पर CSMT-चुनाभट्टी/बांद्रा और वापसी दिशा में लोकल सेवाएं आंशिक रूप से निलंबित रहेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ब्लॉक अवधि में पनवेल-कुलां के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही यात्रियों को मेन लाइन और वेस्टर्न रेलवे के मार्ग से यात्रा करने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Mayor Election: मुंबई में महापौर चुनाव स्थगित, भाजपा-शिवसेना का समूह पंजीकरण अधूरा
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड ट्रेन जानकारी प्राप्त करें और वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर सहयोग करें, ताकि आवश्यक बुनियादी ढांचा कार्य समय पर पूरा किया जा सके।






