मुंबई के कुर्ला इलाके में लगी आग का दृश्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Kurla West Fire News: मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है।
इस घटना का एक वीडियाे सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि दुकानें में भीषण आग लगी है और ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
#BREAKING मुंबई के कुर्ला पश्चिम के CSMT रोड पर भीषण आग लग गई।#Mumbai #Maharashtra #KurlaFire #MaharashtraNewspic.twitter.com/FUL2NPCefi — Akash Masne (@AkashMasne5995) October 13, 2025
बता दें कि कल यानी रविवार को नवी मुंबई के खारघर इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई थी। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने तीन महिलाओं समेत 7 लोगों को बचाया।
यह भी पढ़ें:- ठाकरे परिवार में सियासी ‘स्नेहभोज’, उद्धव-राज की 3 घंटे बंद कमरे में चर्चा, गठबंधन की नई खुशबू?”
19 मंजिला इमारत, ट्राइसिटी सिम्फनी में रविवार दोपहर करीब 12:50 बजे आग लग गई। बचाव दल ने 17वीं और 18वीं मंजिल से लोगों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है।