कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: मुंबई पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बुधवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह 16 गिरफ्तारी की है। इस मामले में इससे पहले दो शूटर समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
यह भी पढ़ें:– ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है, महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाके में दहाड़े CM योगी आदित्यनाथ
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस जैसे-जैसे जांच को आगे बढ़ा रही है, वैसे-वैसे इस मामले में एक नया मोड़ आता जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब चश्मदीद गवाह को एक धमकी भरा फोन आया है।
हालांकि पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ही आ सकती है। इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इस मामले के चश्मदीद गवाह ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसे कुछ दिन पहले एक अनजान शख्स का फोन आया था। फोन पर उसने चश्मदीद से 5 करोड़ रुपए की मांग की और पैसा नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। इसलिए उसकी सुरक्षा करते हुए उसकी मदद की जाए।
यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में उछाला जातिगत जनगणना का मुद्दा, नागपुर से मोदी-अडानी पर किया हमला
आपको याद होगा कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 26 अक्टूबर को पुलिस ने 15वें आरोपी को पंजाब के लुधियाना शहर से गिरफ्तार किया था। उसका नाम सुजीश सुशील सिंह है। पुलिस पूरे मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कई मामलों पर भी पुलिस की नजर है।