डॉक्टर से मारपीट करते मरीज के परिजन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Cooper Hospital Attack On Doctors: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित कूपर सरकारी अस्पताल में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात एक गंभीर मरीज को अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मरीज की हालत बेहद खराब होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद मरीज के परिजन गुस्से में आ गए और उन्होंने डॉक्टरों को ही जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। गुस्से में आए परिजनों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। वे आपातकालीन विभाग में घुस गए और वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से मारपीट की।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी अचानक से डॉक्टर पर हमला कर रहा है। इस दौरान जो लोग भी बीच बचाव के लिए आते हैं, उन पर भी वह हमला करता है। अंततः मौके पर मौजूद गार्ड ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया।
Shocking 🚨 Another disturbing case of violence against doctors. A CMO, a resident doctor from the Medicine department, and an intern doctor were violently and brutally assaulted while on duty in the casualty during yesterday night in Dr. R. N. Cooper Hospital, Juhu, Mumbai.… pic.twitter.com/wB7agwvtmb — यमराज (@autopsy_surgeon) November 8, 2025
बताया जा रहा है कि इस अचानक हुए हमले में तीन डॉक्टर घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल डॉक्टरों को बचाया। घायल डॉक्टरों का इलाज अस्पताल में ही किया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हमले का विवरण देते हुए, सूत्रों ने बताया कि आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया था। लेकिन परिजन बिना कुछ पूछे सीधे अंदर आ गए। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और रेजिडेंट डॉक्टर की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव के लिए आए एक अन्य रेजिडेंट डॉक्टर पर भी हमला किया गया।
यह भी पढ़ें:- शरद पवार ने बताया कौन जीतेगा बिहार चुनाव, बोले- अगर NDA हारी तो मुझे हैरानी नहीं होगी
हमले की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद जुहू पुलिस स्टेशन में आरोपी समीर अब्दुल जब्बार शैख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।