
मुंबई लोकल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Division Train: सेंट्रल रेलवे के मुंबई मंडल में रविवार, 4 जनवरी 2026 को इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस कार्यों के चलते मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान मेन लाइन और ट्रांस-हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
मेन लाइन पर माटुंगा से मुलुंड के बीच अप और डाउन स्लो लाइनों पर सुबह 11।05 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक ब्लॉक रहेगा। इस अवधि में रेलवे द्वारा ट्रैक रखरखाव और आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे।
ब्लॉक के दौरान सीएसएमटी से चलने वाली डाउन स्लो लोकल ट्रेनों को डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं ठाणे से चलने वाली अप स्लो लोकल सेवाएं अप फास्ट लाइन से संचालित होंगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, डायवर्ट की गई लोकल ट्रेनें अपने गंतव्य पर लगभग 15 मिनट की देरी से पहुंच सकती हैं।
ट्रांस-हार्बर लाइन पर ठाणे से वाशी और नेरुल के बीच सुबह 11।10 बजे से शाम 4।10 बजे तक अप और डाउन लोकल सेवाएं पूरी तरह निलंबित रहेंगी। इस दौरान ठाणे-वाशी, ठाणे-नेरुल, ठाणे-पनवेल और पनवेल-वाशी-नेरुल से ठाणे की सभी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
ये भी पढ़ें :- दहिसर वार्ड 3 में Congress का शक्ति प्रदर्शन, प्रदीप चौबे ने पुराने गढ़ को बचाने के लिए झोंकी ताकत
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले लोकल ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और वैकल्पिक यात्रा साधनों का उपयोग करने की योजना बनाएं। मेगा ब्लॉक के कारण भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।






