
मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त हाइड्रोपोनिक गांजा व अन्य सामान (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Airport Drug Seized: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के छह मामलों का खुलासा किया है। इन मामलों में 51 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक भांग के साथ आठ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सीमा शुल्क विभाग और एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने पिछले कुछ दिनों में मादक पदार्थों की तस्करी के छह अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश किया है। इस दौरान कुल आठ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 48 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग (गांजा वीड) जब्त की गई है। जब्त माल की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 51 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एआईयू के अनुसार, गिरफ्तार सभी आठ यात्री भारतीय पासपोर्ट धारक हैं। इनमें से अधिकांश यात्री बैंकॉक, थाईलैंड से मुंबई पहुंचे थे। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक संगठित अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।
पहला मामला 20 दिसंबर की रात सामने आया, जब थाई लायन एयर से आए एक यात्री के लैवेंडर रंग के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई। बैग से 7.787 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 7.79 करोड़ रुपये आंकी गई।
यह भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम शिंदे ने बढ़ाया दबाव, निकाय चुनाव को लेकर रखी नई शर्त, बैकफुट पर भाजपा
स्पॉट प्रोफाइलिंग के दौरान एक महिला यात्री से 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं, सोमवार को तीन यात्रियों के पास से 15 किलोग्राम और खुफिया सूचना के आधार पर दो अन्य यात्रियों से 13 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त की गई। तस्करों ने इसे शैम्पू की बोतलों और स्नैक बॉक्स में छिपा रखा था।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने मस्कट (ओमान) से आए एक यात्री के पास से 81 ग्राम एम्फेटेमिन जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 16.20 लाख रुपये है। इसके अलावा, अलग-अलग मामलों में 283 ग्राम हीरे जड़े सोने के आभूषण (मूल्य 35.18 लाख रुपये) और 6.643 किलोग्राम अर्ध-कीमती पत्थर (25 लाख रुपये) जब्त किए गए।
एक अन्य कार्रवाई में, फुजैराह जाते समय दो यात्रियों के पास से 45.26 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है। सीमा शुल्क विभाग ने सभी मामलों में आगे की जांच शुरू कर दी है और अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के तार खंगाले जा रहे हैं।






