यात्री के पास से जब्त जानवर (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को एक-दो नहीं बल्कि जानवरों के तस्करी करते हुए पकड़ा गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने आरोपी के बैग से रैकून, काली लोमड़ी और इगुआना समेत 45 जंगली जानवर जब्त किए
शुल्क अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शनिवार को एक यात्री से ‘रैकून’, काली लोमड़ी और ‘इगुआना’ समेत 45 जंगली जानवर जब्त किए। अधिकारी ने बताया कि इस यात्री को तड़के थाई एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचने पर पकड़ा गया।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब उस शख्स के बैग की तलाशी ली तो वे हैरान हो गए। उन्हें उस शख्स के बैग से 45 जानवर मिले। जिनमें ‘रैकून’, ‘हाईरेक्स (जो खरगोश जैसे दिखते हैं)’, काली लोमड़ी और ‘इगुआना’ आदि शामिल थे। जिस तरह से इन जानवरों को तस्करी के जरिए लाया जा रहा था, उससे एवं दम घुटने से उनमें से कई जानवर मर चुके थे।
अधिकारी ने बताया कि ‘रेसक्विंक एसोसिएशन फोर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के विशेषज्ञों ने जानवरों की देखभाल और उन्हें स्थिर करने में मदद की, जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उनके मूल देश में वापस भेज दिया जाएगा।
बता दें कि पिछले महीने कस्टमर की जांच में एक भारतीय यात्री से अधिकारियों ने 47 विषैले सांप और पांच कछुए बरामद किए थे। यात्री के पास से सांप बरामद होने पर सुरक्षा स्टॉफ भी डर गया था। जिस यात्री से जहरिले सांप बरामद हुए थे वो थाईलैंड गया था। उसने भारत आने के लिए बैंकांक से फ्लाइट ली थी। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया था।
MNS के हमले से डरे केडिया ने मांगी माफी, तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस का एक्शन
वहीं एक एक अन्य मामले में एयरपोर्ट पर बैंकॉक से एक शख्स इसी तरह कई जानवर लेकर पहुंचा था। उसने अपने ट्रॉली बैग में लगभग 40 जानवर छिपा रखे थे। कस्टम अधिकारियों ने जांच की तो उनके होश उड़ गए थे। यात्री के बैग में कई जानवर मर चुके थे। इसमें इगुआना यानी गोधा के अलावा ब्राचिपेल्मा टारेंटुला, ल्यूसिस्टिक शुगर ग्लाइडर, हनी बियर, चेरी हेड टर्टिल, टेल सनबर्ड जैसे जानवर थे।