
कंस्ट्रशन साइट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: वायु प्रदूषण दिल्ली के बाद मुंबई में भी चर्चा का विषय बन गया है। स्थिती गंभीर होते हुए देख बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में स्वतः वायु प्रदूषण का मामला संज्ञान में लिया और बीते सोमवार से लेकर बुधवार तक कोर्ट ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) व बीएमसी को जमकर लताड़ लगाई, जिसके बाद बीएमसी जागी और निर्माणाधीन स्थलों को रेडार पर लेना शुरू किया है।
आयुक्त भूषण गगरानी ने कोस्टल रोड इलाके का दौरा किया और वायु प्रदूषण कम करने के उपायों की जानकारी ली। कोर्ट के आदेश के बाद आयुक्त ने दोबारा निर्माणाधीन स्थलों की जांच शुरू कर दी है और एक हजार से अधिक बड़े प्रोजेक्ट को इस बार टार्गेट किया गया है।
बीएमसी के पर्यावरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन स्थलों पर जांच के बाद वायु प्रदूषण मानकों का पालन न किए जाने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। अगर इसके बाद भी बिल्डर अपनी मनमानी करते है तो उन्हें तुरंत स्टॉप वर्क नोटिस जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में चुनाव ड्यूटी बनी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा, स्वास्थ्यकर्मियों में नाराजगी
सरकारी प्रोजेक्ट जैसे म्हाडा, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट आदि किसी के साथ ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी के लिए नियम समान है। बीएमसी की टीम को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया है कि वायु प्रदूषण नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को तुरंत नोटिस दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा।






