मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक ओर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे हिंदी पर मराठी की जीत का जश्न मना रहे है। वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता मराठी के खिलाफ जाने वालों के दुकानों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे है। अब मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक व्यापारी सुशील केडिया के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
व्यापारी सुशील केडिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में राज ठाकरे को टैग करते हुए उन्होंने मराठी भाषा का इस्तेमाल करने से मना किया था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने सुशील केडिया के कार्यालय पर धावा बोल दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मनसे कार्यकर्ताओं ने व्यापारी सुशील केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़ की, क्योंकि उन्होंने एक्स पर मराठी सीखने से इनकार करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे को टैग किया था।
Maharashtra: MNS workers vandalized businessman Sushil Kedia’s office after he posted on X refusing to learn Marathi and tagging MNS chief Raj Thackeray pic.twitter.com/RSVocFIF0I
— IANS (@ians_india) July 5, 2025
20 साल बाद साथ आए बालासाहेब के दोनों लाल, राज ठाकरे ने खुले मंच से दी धमकी-VIDEO
विजय मोर्चे के दौरान उद्धव और राज ठाकर ने भाषा को लेकर भी टिप्पणी की है। राज ठाकरे ने खुले मंच से मराठी न बोलने वालों को धमकी भी दी। इससे ये साफ होता है कि अब हिंदी और मराठी को लेकर बवाल हो सकता है।
सुशील केडिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मराठी बोलने से इनकार किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “राज ठाकरे आपके सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे धमकाए जाने से मैं मराठी भाषा में पारंगत नहीं हो जाऊंगा। अगर मुझे मराठी भाषा की गुणवत्ता पर भरोसा नहीं है, तो इतनी धमकियों के बीच और भी डर है कि अगर मैं कोई शब्द गलत तरीके से नहीं बोलूंगा तो और हिंसा होगी। बात समझिए। धमकी नहीं, बल्कि प्यार लोगों को एक साथ लाता है।”
Shri @RajThackeray threatening me by 100s of your workers is not going to make me a fluent Marathi speaker.
If I am not confident of the quality of Marathi I can speak, with so much threatening around even more fear happens that if I miss speaking any word(s) improperly more…
— Sushil Kedia (@sushilkedia) July 4, 2025
इस पोस्ट के बाद सुशील केडिया को धमकी मिलने लगी। सुशील केडिया ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी। मुंबई पुलिस के सीपी को टैग करते हुए सुशील केडिया ने लिखा था कि, “मुझे कई पुलिस स्टेशनों जैसे कि अंबोली, साइबर क्राइम बांद्रा, एसबी1 आदि से फोन आ रहे हैं और सभी मुझे सुरक्षा देने की पेशकश कर रहे हैं और इस बहाने मेरा स्थान पूछ रहे हैं। यह पहले से ही एक गंदा ऑपरेशन है जो मेरे खून के प्यासे हैं।”