MNS नेता बाला नांदगांवकर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Bala Nandgaonkar Statement: महाराष्ट्र की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है। एमएनएस (MNS) के दिग्गज नेता बाला नांदगांवकर ने महायुति सरकार, खासकर भाजपा और अजित पवार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अजित पवार के ईवीएम वाले दावों पर मुख्यमंत्री से सफाई मांगी और भाजपा को उनकी पुरानी जमीन याद दिलाई।
बाला नांदगांवकर ने पुणे में अजित पवार द्वारा दिए गए उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ईवीएम में ढाई हजार वोट पहले से फिक्स हैं। नांदगांवकर ने सवाल उठाया, “क्या ये लोग अब ज्योतिषी बन गए हैं? मुख्यमंत्री को पहले इस पर सफाई देनी चाहिए कि चुनाव से पहले ही वोटों की गिनती कैसे तय हो रही है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर विरोधियों को राज ठाकरे ‘लूजर’ लगते हैं, तो इसका मतलब साफ है कि अजित पवार का ईवीएम वाला बयान सच है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मुंबई में आज जो भाजपा दिख रही है, उसे खड़ा करने में हमारा बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, “जब भाजपा के पास सिर्फ पांच कार्यकर्ता हुआ करते थे, तब हमने उन्हें सहारा दिया। आज हमारी ही बिल्ली हमीं से म्याऊं कर रही है?” उन्होंने आरोप लगाया कि 25 साल तक गठबंधन में रहने के दौरान इन्हें विकास की याद नहीं आई, और आज ये मुंबई के विकास का ढोल पीट रहे हैं।
मुंबई की सड़कों की हालत पर नाराजगी जताते हुए नांदगांवकर ने महायुति सरकार को ‘टेंडर वाली सरकार’ करार दिया। उन्होंने कहा, “अदालतों में तो तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन इस सरकार में तो टेंडर पर टेंडर निकाले जा रहे हैं। सड़कें बनने से पहले गड्ढे हो जाते हैं और फिर नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।” उन्होंने भाजपा पर बाहर से नेता बुलाकर महाराष्ट्र के लोगों को भड़काने और आपस में लड़ाने की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें:- ‘जय श्री राम’ बोलने वाले ही बनेंगे मेयर, नितेश राणे के बयान से चढ़ा सियासी पारा, वोट जिहाद पर कही बड़ी बात
नांदगांवकर ने पूछा कि अगर राज ठाकरे ‘लूजर’ हैं, तो महायुति के नेता बार-बार उनके घर समर्थन मांगने क्यों जाते थे? उन्होंने अन्नामलाई जैसे बाहरी नेताओं के दौरों पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें सिर्फ रटी-रटाई बातें बोलने के लिए बुलाया जा रहा है। अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि एमएनएस केवल उन्हीं का समर्थन करती है जो इस मिट्टी से प्यार करते हैं, घुसपैठियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।