प्रकाश महाजन और राज ठाकरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
MNS and Prkash Mahajan Conflict : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रवक्ता प्रकाश महाजन अपनी पार्टी से नाराज नजर आ रहे है। महाजन ने मंगलवार को अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति नाराजगी व्यक्त की। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कथित तौर पर उन्हें हिंसा की धमकी देने के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उनका साथ नहीं दिया।
नारायण राणे की धमकी के बाद दिवंगत भारतीय जनता पार्टी नेता प्रमोद महाजन के बड़े भाई प्रकाश महाजन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। नारायण राणे ने अपने बेटे एवं राज्य मंत्री नितेश राणे की आलोचना के बाद प्रकाश महाजन पर हमला बोला था।
प्रकाश महाजन ने दावा किया था कि कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें गालियां दीं और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। हाल ही में प्रकाश महाजन और नितेश राणे के बीच वाकयुद्ध तब शुरू हुआ जब नितेश राणे ने शिवसेना यूबीटी और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा का मजाक उड़ाया था। प्रकाश महाजन ने तब नितेश राणे के कद पर निजी टिप्पणी की थी और कहा था कि उनमें “कोई बौद्धिक गहराई नहीं है”।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया था कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे से रत्नागिरी में नारायण राणे के लिए प्रचार करने को क्यों कहा गया था। नारायण राणे ने पलटवार करते हुए कहा था कि राज ठाकरे के साथ उनके रिश्ते चर्चा से परे हैं और महाजन से कहा था कि वह अपनी हैसियत से कहीं अधिक बोल रहे हैं और अगर वह इससे अधिक बोलेंगे तो वह उन्हें “उल्टी करवा देंगे”।
यह भी पढ़ें – राज ठाकरे नासिक में गठबंधन का लेंगे फैसला! कार्यकर्ताओं को MNS प्रमुख का संदेश
महाजन ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि कि उन्हें नासिक में आयोजित की जाने वाली बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नासिक जिले के इगतपुरी में जारी मनसे नेताओं की बैठक में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। महाजन ने कहा कि जब तक उन्हें बुलाया नहीं जाएगा, वह राज ठाकरे से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अपना भगवान (नेता) नहीं बदलने वाला, लेकिन बिना बुलाए मंदिर भी नहीं जाऊंगा।”
बता दें, कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 14 से 16 जुलाई तक नासिक जिले के इगतपुरी में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। लेकिन प्रकाश महाजन के बयान के अनुसार अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इस सम्मेलन के बारे में प्रवक्ता प्रकाश महाजन को कोई जानकारी नहीं दी गई। उनकी नाराजगी का यह भी एक बड़ा कारण बन गया है।