मीरारोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mira Road Police News: मीरारोड में महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ ने साइबर सेल और अपराध शाखा के सहयोग से सेक्स-ट्रैफिकिंग के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो पीड़ित लड़कियों को सुरक्षित मुक्त कराया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल मुंढे को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। सूचना के मुताबिक, सुल्ताना मोमोताज सैयद नामक महिला (मूल रूप से बांग्लादेश निवासी) मीरारोड (पूर्व) स्थित अपने घर में कथित तौर पर देह व्यापार का रैकेट चला रही थी।
आरोप है कि वह व्हाट्सऐप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर लड़कियों की तस्वीरें भेजती थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, फर्जी ग्राहक और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गौरव वुड्स फेस-1, हाटकेश स्थित कमरे पर छापा मारा गया। इस दौरान दो लड़कियाँ संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गईं, जिन्हें आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर सेक्स-ट्रैफिकिंग में धकेले जाने की आशंका है। पुलिस के अनुसार आरोपी 12,000 रुपये वसूलती थी।
मौके से सुल्ताना मोमोताज सैयद (39) को हिरासत में लेकर तीन आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। दोनों पीड़िताओं को रेस्क्यू फाउंडेशन, कांदिवली (पश्चिम) में संरक्षण हेतु भेज दिया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी भाग्यश्री लोहार उर्फ गुड्डी (चेंबूर निवासी) की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े: ईवीएम सुरक्षा बनी सिरदर्द, मतदान के बाद कई जगहों पर हंगामा
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अपर पुलिस आयुक्त संदीप डोईफोडे और सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में की गई। अभियान में महिला अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ, विशेष बाल संरक्षण इकाई और साइबर सेल की टीम शामिल रही। मीरा रोड पुलिस स्टेशन में सरकारी शिकायतकर्ता घनश्याम खैरनार की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।