महाडा (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: म्हाडा कोंकण बोर्ड फरवरी महीने में करीब 2,000 आवासों की लॉटरी लाने की तैयारी कर रहा है। ये घर ठाणे, कल्याण, घोटेघर और डोंबिवली जैसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में होंगे। अधिकारियों के अनुसार, लॉटरी का ड्रॉ अप्रैल या मई महीने में होने की संभावना है।
मुंबई और एमएमआर क्षेत्र में निजी बिल्डरों के घरों की कीमतें आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। ऐसे में म्हाडा की लॉटरी मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए किफायती विकल्प बनकर उभर रही है। हर बार की तरह इस बार भी लॉटरी को लेकर भारी प्रतिसाद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि मुंबई मंडल की लॉटरी अक्टूबर में आने की उम्मीद थी, लेकिन मकानों की उपलब्धता कम होने के कारण वह योजना आगे नहीं बढ़ सकी। इससे हजारों इच्छुक खरीदारों को निराशा हाथ लगी थी। अब कोंकण मंडल इस खालीपन को भरने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
प्रस्तावित लॉटरी में निजी विकासकों से प्राप्त 15% और 20% आरक्षण कोटे के मकानों के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत आने वाले घर भी शामिल किए जाएंगे। इससे पहली बार घर खरीदने वालों को अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- CM Fadnavis को फंसाने की साजिश का जिन्न फिर बाहर, BJP ने मांगा संजय पांडे का नार्को टेस्ट
म्हाडा अधिकारियों के अनुसार, ठाणे-कल्याण क्षेत्र में आवास की मांग लगातार बनी हुई है। पिछली लॉटरी के अनुभव को देखते हुए इस बार आवेदन संख्या काफी अधिक रहने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में लोग घर पाने की आस में आवेदन कर सकते हैं।