पटरियों पर उतरे मराठा आंदोलनकारी (pic credit; social media)
Maharashtra News: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन सोमवार को और तेज हो गया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी अचानक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर पटरियों पर उतर गए। हालांकि रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आंदोलनकारियों को सुरक्षित तरीके से प्लेटफार्म पर भेज दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक दर्जनों प्रदर्शनकारी नारों के साथ पटरियों पर पहुंच गए। इससे ट्रेन परिचालन बाधित होने की आशंका बढ़ गई थी। लेकिन रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई की और आंदोलनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से पटरियों से हटाया। अधिकारियों ने बताया कि यदि कुछ मिनट और देर हो जाती तो लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हो सकती थीं।
मराठा आरक्षण आंदोलन बीते कुछ दिनों से मुंबई समेत राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आजाद मैदान में मनोज जरांगे पाटिल का अनशन जारी है और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। इसी आंदोलन की गूंज सोमवार को सीएसएमटी स्टेशन तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी भी की।
रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाएं और रेलवे जैसी जन-जीवन से जुड़ी सेवाओं को बाधित न करें। अधिकारियों ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगों और सुझावों को सरकार तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है, इसलिए किसी भी तरह की अराजकता से बचना जरूरी है।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में इस घटना से कुछ देर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात नियंत्रण में आ गए। यात्रियों ने राहत की सांस ली कि ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।