
राहुल गांधी व माणिकराव कोकाटे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Manikrao Kokate On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने चुनावों में धांधली के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन आरोपों में “कोई वास्तविकता नहीं है”। मंत्री ने कहा कि यह राहुल गांधी की सामान्य आदत है कि वह इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने आईएएनएस को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित विवरणों के बारे में बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों को विशेष फॉर्म प्रदान किए जाते हैं। इन फॉर्मों में डुप्लीकेट, अतिरिक्त या गलत नामों को जोड़ने या हटाने का प्रावधान होता है। उनका कहना है कि यदि कोई नाम गलत है या दोहराया गया है, तो पार्टी के कर्मियों को सही फॉर्म जमा करने चाहिए।
हालांकि, कोकाटे ने आरोप लगाया कि यह उचित प्रक्रिया होने के बावजूद, उनकी पार्टी (विपक्ष) के लोग इसे सही तरीके से फॉलो नहीं कर रहे हैं। इसके बावजूद, मीडिया के सामने बार-बार यह दावा किया जाता है कि चुनाव में डुप्लीकेट या त्रुटि हुई है।
मंत्री कोकाटे ने चुनाव के समय को लेकर उठाए गए सवालों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ये सवाल पूरी तरह से राजनीतिक बयानबाजी हैं। उनकी राय में, इस तरह के आरोपों का कोई वास्तविक अर्थ नहीं है। कोकाटे ने दावा किया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया कानून और नियमों के तहत चल रही है, और ये आरोप केवल विपक्ष की राजनीतिक चाल का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें:- सतारा महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल बदने सेवा से बर्खास्त
माणिकराव कोकाटे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मीडिया में आरोप लगाना और जनता के सामने ऐसे मुद्दे बनाना उनकी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी भी तरह से चुनाव की निष्पक्षता या पारदर्शिता को प्रभावित नहीं करता।
मंत्री ने अंत में मतदाताओं से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि वे इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी में नहीं आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग जागरूक होकर करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए नियम और प्रक्रिया का पालन सभी उम्मीदवारों और पार्टियों द्वारा किया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






