ओबीसी नेता की कार में लगाई आग
Mumbai News: राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर विभिन्न समुदायों के आंदोलन तेज होते जा रहे हैं। इसकी वजह से नेता आरक्षण की मांग और विरोध करनेवाले नेताओं के बीच जोर पकड़ता आरोप-प्रत्यारोप और वाक युद्ध अब हिंसक हमलों में तब्दील होने लगा है। इसका प्रमाण रविवार-सोमवार की रात जालना में देखने को मिला, जहां ओबीसी आंदोलनकारी नवनाथ वाघमारे की स्कॉर्पियो कार में एक अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। घटना के वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जालना शहर के नीलम नगर इलाके में स्थित उस इमारत में मुंह पर रुमाल बांधे हमलावर रात 10:30 से 11 बजे के बीच दीवार फांद कर दाखिल हुआ था, जहां वाघमारे रहते हैं।
मराठा आरक्षण के संबंध जीआर जारी हो चुका है और मराठों को कुणबी प्रमाण पत्र भी मिलने लगे हैं। इसके साथ-साथ अब ओबीसी के उन नेताओं पर हमले भी तेज होने लगे हैं, जिन्होंने मनोज जरांगे पाटिल के आंदोलन के दौरान मराठों को ओबीसी कोटे से आरक्षण का विरोध किया था। ऐसा ही कुछ नवनाथ वाघमारे के मामले में देखने को मिला है। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि हमलावर अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया था। उसने कैन में भरे ज्वलनशील पदार्थ को पहले कार के कवर पर चारों तरफ से डाला और फिर आग लगाने के बाद फरार हो गया। कार पर लगे कवर की वजह से पूरी कार पल भर में जलकर खाक हो गई। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन ओबीसी नेता नवनाथ वाघमारे ने इस घटना की शिकायत कदीम जालना पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की तलाश में जुट गई है।
नवनाथ वाघमारे पिछले कुछ वर्षों से ओबीसी समुदाय के लिए विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहे हैं। मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे की ओबीसी कोटे से मराठों को आरक्षण की मांग के विरोध में लक्ष्मण हाके के साथ अनशन किया था। उसके बाद भी वह मराठा समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल न करने की मांग लगातार करते रहे हैं।
मनोज जरांगे का विरोध करनेवाले वकील गुणरत्न सदावर्ते की कार पर इससे पहले जालना में ही शनिवार को हमला हुआ था। सदावर्ते, धनगर समुदाय को एसटी कोटे से आरक्षण की मांग को लेकर पिछले पांच-छह दिनों से अनशन कर रहे धनगर नेता दीपक बोराडे को समर्थन देने जालना गए थे।
यह भी पढ़ें- बडे मुर्गा बाजार पर पुलिस का छापा, 46 दोपहिया, 5 चौपहिया समेत 44 लाख 26 हजार 400 का माल जब्त
दूसरी तरफ पैसा लेने के आरोपों के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने बचाव किया है। हाके के वायरल वीडियो के संबंध में वडेट्टीवार ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाके ने किसी से पैसा नहीं मांगा है। बल्कि साजिश के तहत उन्हें पैसा देने का प्रस्ताव दिया गया था। वडेट्टीवार ने आगे कहा कि आंदोलन में खर्चा लगता है। उन्होंने मनोज जरांगे के आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या वो तमाम आंदोलन बिना पैसों के किए गए होंगे?