महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Image- Social Media)
Mumbai News: महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में गणेश उत्सव के समापन के बाद मूर्तियों के विसर्जन के दौरान कम से कम चार लोग डूब गए और 13 अन्य लापता हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले के चाकन क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोग अलग-अलग जलाशयों में बह गए।
उन्होंने कहा कि दो लोग वाकी खुर्द में भामा नदी में और एक शेल पिंपलगांव में बह गया तथा एक अन्य व्यक्ति पुणे ग्रामीण के बिरवाड़ी में एक कुएं में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि चार लोगों में से दो के शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं तथा अन्य दो की तलाश जारी है।
नांदेड़ जिले के गडेगांव में एक नदी में तीन लोग बह गए। पुलिस ने बताया कि बाद में एक व्यक्ति को बचा लिया गया और अन्य दो की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि नासिक में चार लोग इसी तरह की त्रासदी का शिकार हुए और उनमें से एक का शव सिन्नार में बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि जलगांव में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग बह गए और उनका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोग बह गए और अब तक एक शव बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना में, अमरावती में विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति के डूबने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां, झील और अन्य जल निकाय उफान पर हैं, जिसके कारण राज्य आपदा मोचन दल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग में आग से हड़कंप, लोगों में दहशत
लालबागचा राजा की मूर्ति पिछले 8 घंटों से गिरगांव चौपाटी पर खड़ी है। मूर्ति को विसर्जित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुरुआत में लालबागचा राजा मंडल के कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को उठाकर एक बेड़ा पर रखने की कोशिश की थी, लेकिन हाईटाइड के कारण समुद्र का पानी बढ़ गया। आज सुबह 11:30 बजे हाईटाइड की चेतावनी दी गई थी। इसलिए, मंडल ने पानी कम होने पर ही विसर्जन का निर्णय लिया। गौरतलब है कि आज चंद्रग्रहण भी लगने वाला है, इसलिए जल्दी विसर्जन का प्रयास किया जा रहा है। –एजेंसी इनपुट के साथ