
महाराष्ट्र निकाय चुनाव (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2025 है, लेकिन सभी बड़े दल अभी तक चुनावी गठबंधन को फाइनल करने में जुटे हैं।
महानगरपालिका चुनाव के अखाड़े में कोई भी ऐसा धुरंधर दल नहीं है, जो अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखा सके। सभी प्रमुख दलों के लिए गठबंधन करना महा मजबूरी बन गई है। यही वजह है कि अभी तक प्रमुख दल अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं कर सके हैं और गठबंधन के लिए दिन-रात बैठकों का दौर जारी है।
मुंबई महानगरपालिका चुनाव में उद्धव व राज ठाकरे ने एक साथ उत्तरने का ऐलान किया है, लेकिन बीजेपी व शिंदे सेना का मुकाबला करने के लिए मजबूरी में उन्होंने शरद पवार गुट की राकां से हाथ मिलाने का फैसला किया है।
उद्धव ठाकरे की पार्टी यूबीटी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने शनिवार को कहा यूबीटी व मनसे गठबंधन में शरद पवार की पार्टी भी शामिल हो गई है। शुक्रवार को राकों के सीनियर नेता जयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे से बांद्रा ईस्ट में उनके ‘मातोश्री’ घर पर मुलाकात की थी। राउत ने कहा कि इस बैठक में दोनों दलों के बीच गठबंधन पर मुहर लग गई है। उन्होंने कहा कि शरद पवार जैसे सीनियर लीडर का मार्गदर्शन हम सबके के लिए काफी अहम है।
मुंबई में कांग्रेस ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक ठाकरे की पार्टी के अलावा शरद पवार गुट कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ने के लिए उन्हें मनाने की अंतिम कवायद में जुटी है। ताकि वोटों के बंटवारे को रोका जा सके, लेकिन कांग्रेस के तेवर को देखते यह मुश्किल लग रहा है। इस बारे में यूबीटी प्रवक्ता राउत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल से भी बात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की है।
महायुति में नम्बर वन की हैसियत रखने वाली बीजेपी भी मुंबई समेत अन्य 9 महानगपलिका में अपने दम पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखा पा रही है। मुंबई में जहां उन्हें सीटों के बंटवारे के लिए शिंदे सेना के साथ माथापच्ची करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें :- Nagpur News: पूर्व नगरसेवक सहित 16 उम्मीदवारों ने किए नामांकन दाखिल, मैदान में नए युवा चेहरे
वहीं ठाणे महानगरपालिका में बीजेपी को शिंदे सेना के सामने समझौता करते हुए ज्यादा सीटें देने पर मजबूर होना पहा है। नवी मुंबई महानगरपालिका में भी बीजेपी और शिंदे सेना के बीच छत्तीस का आंकड़ा है।






