(डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार फोटो और रील बनाने के शौकीन लोगों के लिए एक खास प्रतियागिता का आयोजन करने जा रही है। सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय ने महाराष्ट्र की प्राचीन, ऐतिहासिक विरासत और विभिन्न महत्वपूर्ण पर आधारित ‘महाराष्ट्र माझा’ फोटो, रील और लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता की घोषणा सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के माध्यम से की गई है।
इस प्रतियोगिता के लिए ‘महाराष्ट्र माझा’ (मेरा महाराष्ट्र) की अवधारणा के आधार पर महाराष्ट्र की कृषि, शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, जल संरक्षण, जल संसाधन, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, पर्यटन और पर्यावरण, वन आदि योजनाओं से संबंधित तस्वीरें, रील और लघु फिल्में भेजी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- डब्बावाला एसोसिएशन ने MMRDA से की बड़ी मांग, बोले- लोकल की तरह मोनो और मेट्रो ट्रेन में हो लगेज डिब्बा
प्रतियोगता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित तस्वीरों, रीलों और लघु फिल्मों को क्रमशः 25,000 रुपए, 20,000 रुपए और 15,000 रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे और 3,000 रुपए के पंद्रह प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्राप्त फोटोग्राफ्स में से गुणवत्तापूर्ण फोटोग्राफ्स का प्रदर्शन मंत्रालय के त्रिमूर्ति परिसर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में किया जाएगा। साथ ही रील्स और शॉर्ट फिल्मों का प्रचार-प्रसार सरकार के सोशल मीडिया के जरिए भी किया जाएगा। प्रदर्शनी के लिए राज्य भर से प्राप्त गुणवत्तापूर्ण फोटोग्राफों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति नियुक्त की जाएगी।
जो लोग प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 31 अगस्त 2024 तक ई-मेल आईडी dgiprdlo@gmail.com पर भेजना होगा। अपना नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर और जहां से फोटो ली गई है, उसकी जानकारी देना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- बदलापुर मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई, आदर्श विद्यालय के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज
1. फोटोग्राफी प्रतियोगिता
2. रील प्रतियोगिता
3. लघु फिल्म प्रतियोगिता