
महायुति (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिका के चुनाव नतीजे आने से पहले सत्ताधारी महायुति के 68 नगरसेवक निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के 44 नगरसेवक हैं।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 22 और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। इसके अलावा इस्लामिक पार्टी के एक उम्मीदवार समेत एक निर्दलीय भी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।
विपक्षी दल के नेता इस जीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इसके पीछे लक्ष्मी दर्शन यानी पैसे का ऑफर व सरकारी दबाव का खेल है। इस आरोप का संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
राज्य चुनाव आयोग अधिकारी दिनेश वाघमारे ने निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों की जांच होने तक परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है, चुनाव आयोग इस बात की जांच कर यह पता लगाएगा कि कहीं उम्मीदवारों पर दबाव या पैसे का लालच देकर नामांकन वापस तो नहीं कराए गए है।
ये भी पढ़ें :-Pimpri Chinchwad Election से पहले अजित पवार का भाजपा पर भ्रष्टाचार हमला, विपक्ष को मिला मुद्दा
राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ है, उनके संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर को विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपनी होगी। विस्तृत जांच के बाद ही संबंधित उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सत्ताधारी दलों के उम्मीदवारों के निविरोध जीतने की पोल पट्टी खोलने का ऐलान किया है।






