
शाइना एनसी और संजय राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Sanjay Raut Jaychand Remark: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में विपक्ष की करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि कुछ ‘जयचंदों’ के कारण भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। हालांकि, शिवसेना (शिंदे) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने पलटवार करते हुए कहा कि महायुति ने जमीन पर काम किया और इसी कारण जीत मिली है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में से भाजपा-शिवसेना के महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 से अधिक निगमों में कब्जा किया है। देश के सबसे धनी नगर निगम मुंबई में भी भाजपा को जीत मिली है।
चुनाव नतीजों पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अगर जयचंद नहीं होते, तो भारतीय जनता पार्टी की 100 पीढ़ियां भी मुंबई में मेयर की सीट नहीं जीत पातीं।”
उन्होंने कहा, “पूरे महाराष्ट्र के नतीजे आ गए हैं, लेकिन हमने मुंबई पर सबसे अधिक ध्यान दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने हमसे ज्यादा सीटें जीती हैं, इसलिए उनका उम्मीदवार मेयर बनेगा। हालांकि, हमारी पार्टी में जिन्होंने जयचंद जैसा काम किया, उससे भाजपा को फायदा हुआ।” सांसद संजय राउत ने यह भी कहा कि हमारी ताकत सदन में लगभग बराबरी की है। विपक्ष के पास 105 पार्षद हैं।
यह भी पढ़ें – उनको वहीं दफना देंगे…BMC में हार के बाद राज ठाकरे का इमोशनल कार्ड, बोले- यह हमारे वजूद की लड़ाई
संजय राउत के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “संजय राउत को नजरअंदाज करना ही बेहतर है। हमारे नेता (एकनाथ शिंदे) एक समर्पित आम आदमी के डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने हमेशा काम में विश्वास किया है। बातें नहीं, काम बोलता है। जिस तरह से वह जमीन पर काम करते हैं, वही आज महायुति की जीत का कारण है।”
एकनाथ शिंदे की प्रशंसा करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि हम अभिनंदन करना चाहते हैं एक ऐसे नेता को, जो शाखा प्रमुख से लेकर मुख्यमंत्री तक बने, लेकिन उन्होंने कभी नहीं भूला कि वह एक कार्यकर्ता हैं और एक सामान्य इंसान हैं, लेकिन उनका दिल पूरे महाराष्ट्र के लिए धड़कता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






