बीजेपी (सौजन्य-नवभारत)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी से एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने इस बार मुंबई के पांच सिटिंग विधायकों के टिकट को काटने का प्लान बनाया है। इस वजह से मुंबई में बीजेपी के 5 मौजूदा विधायक डेंजर जोन में आ गए हैं।
सबसे चौंकाने वाला घाटकोपर पश्चिम विधानसभा से मौजूदा विधायक राम कदम का है। वे लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। इस लिस्ट में चार और विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी ने इस बार रोटी पलटने का प्लान बनाया है।
वर्सोवा विधानसभा से भारती लावेकर बीजेपी के टिकट पर 2014 और 2019 में विधायक चुनी गईं थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में उनके क्षेत्र में बीजेपी को अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से कम वोट मिले थे।
इस वजह से लावेकर के टिकट पर भी तलवार लटक रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि लावेकर को बीजेपी से टिकट नहीं दिया जाएगा। उनकी जगह महाराष्ट्र उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय का नाम आगे चल रहा है।
डेंजर जोन में सायन के विधायक तमिल सेल्वन का भी टिकट कटने की चर्चा है। उनकी जगह राजश्री शिरोडकर के नाम की चर्चा चल रही है। घाटकोपर पूर्व से पराग शाह की जगह प्रकाश मेहता को टिकट दिए जाने की संभावना है।
बोरीवली विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक सुनील राणे का टिकट कटने की आशंका ज्यादा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राणे की जगह पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से बीजेपी से दो बार सांसद रहे शेट्टी का हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। पार्टी ने उस वक्त राज्यसभा में रहे सांसद पीयूष गोयल को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा था।
यह भी पढ़ें- ताज़ा धमकियों के बाद अभिनेता Salman Khan के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, हर मूवमेंट पर रखी जा रही नजर
गोयल ने उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की, जो मुंबई में भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है। यह मुंबई से बीजेपी द्वारा जीती गई एकमात्र लोकसभा सीट थी। इसके लिए गोपाल शेट्टी को अपनी सीट छोड़नी पड़ी। ऐसे में इस त्याग के बदले शेट्टी को विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है। खबर है कि शेट्टी बोरीवली से विधानसभा लड़ने के इच्छुक भी हैं।
बोरीवली विधानसभा के विधायक सुनील राणे वरली के स्थानीय निवासी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी सुनील राणे को वरली से शिवसेना युवा नेता एवं विधायक आदित्य ठाकरे के सामने उतार सकती है।
यह भी पढ़ें- विधायक मनीषा कायंदे ने आदित्य ठाकरे को घेरा, कोविड के दौरान BMC में हुए भ्रष्टाचार का मांगा पूरा हिसाब
चुनाव के दौरान स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा भी उछलने की संभावना अधिक है। इसलिए बीजेपी वरली में राणे को उतार कर ठाकरे को घेरने की तैयारी कर रही है, क्योंकि ठाकरे बांद्रा पूर्व कला नगर में स्थित मातोश्री के निवासी है।