सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
Mumbai News: सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और सांस्कृतिक कार्य विभाग को राज्य के 75 गांवों की पहचान करने और उन्हें अत्याधुनिक तकनीक, वाई-फाई आदि का उपयोग करके ‘स्मार्ट गांव’ बनाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में उन्होंने विभाग को @75 की अवधारणा के साथ विभिन्न जनोन्मुखी गतिविधियां चलाने का निर्देश दिया है।
मंत्रालय में मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री शेलार ने कहा कि वर्तमान नई पीढ़ी को नए तकनीकी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ प्रशिक्षण भी मिलना चाहिए। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को इसके लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव पराग जैन नैनुतिया, फिल्म सिटी की प्रबंध निदेशक स्वाति म्हसे-पाटिल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री शेलार ने कहा कि राज्य में चलाए जा रहे इस सेवा पखवाड़े के अवसर पर फिल्म सिटी में स्वच्छता अभियान, रक्तदान, कलाकारों के साथ चर्चा, स्वास्थ्य केंद्र, दिव्यांग कलाकारों के साथ चर्चा, वृक्षारोपण जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्य विभाग को पुस्तक प्रकाशन, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, तमाशा कलाकारों के साथ चर्चा और अनूठे सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़े: ST बसों में यात्रियों को नहीं मिल रही जगह, बस फेरियां बढ़ाने की मांग, यात्रियों की तुलना में बसें कम
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुछ वाद्य यंत्र विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं और इन वाद्य यंत्रों को मुख्य रूप से दुनिया के सामने प्रदर्शित करें। मंत्री एडवोकेट शेलार ने कहा कि राज्य के 11 किलों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है। उन्होंने बैठक में इन किलों की वर्चुअल रियलिटी और संवर्धित वास्तविकता बनाने और राज्य के 75 विरासत स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का सुझाव भी दिया।