लाडकी बहिन योजना (डिजाइन फोटो)
Ladki Bahin Yojana Makar Sankranti Payment: महाराष्ट्र की करोड़ों महिलाएं इस वक्त एक ही सवाल पूछ रही हैं- “लाडकी बहिन योजना का बकाया पैसा कब आएगा?” नवंबर की किस्त मिलने के बाद अब सबकी निगाहें दिसंबर और जनवरी के भुगतान पर टिकी हैं। मकर संक्रांति के मौके पर 3000 रुपए आने की चर्चाएं तेज हैं, लेकिन क्या यह हकीकत है या सिर्फ चुनावी सुगबुगाहट?
सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में यह खबर तेजी से फैल रही है कि 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लाभार्थियों के खाते में दिसंबर और जनवरी की संयुक्त किस्त (₹1500 + ₹1500 = ₹3000) जमा की जा सकती है। हालांकि सरकार ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मी के बीच इस दावे ने महिलाओं की उम्मीदें जगा दी हैं।
इस दावे को बल मिलने के पीछे की वजह महाराष्ट्र में होने वाले नगर पालिका चुनाव हैं। 15 जनवरी को मतदान होना है, और उससे ठीक एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को फंड रिलीज करने की बात कही जा रही है। बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी घोसालकर ने दावा किया है कि मकर संक्रांति पर महिलाओं को यह लाभ मिलेगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चुनाव से ऐन पहले यह कदम गेमचेंजर साबित हो सकता है।
एक तरफ जहां उम्मीदों का बाजार गर्म है, वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों का रुख थोड़ा अलग है। अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव के कारण आचार संहिता (Code of Conduct) लागू है। ऐसी स्थिति में नया फंड रिलीज करना तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि महिलाओं को फंड के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक का इंतजार भी करना पड़ सकता है।
दिसंबर महीने में कई महिलाओं को उम्मीद थी कि उन्हें ₹3000 मिलेंगे, लेकिन उनके खाते में केवल नवंबर की बकाया किस्त (1500 रुपए) ही क्रेडिट हुई। इससे लाभार्थियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार 14 जनवरी को वाकई दोनों महीनों का पैसा एक साथ भेज पाएगी या यह इंतजार और लंबा होगा।
बता दें कि लाडकी बहिन योजना की e-KYC के महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया था, जो अब बीत चुका है। ऐसे में अगर आपने अभी तक e-KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपके लिए बुरी खबर है। अब पोर्टल से e-KYC का विकल्प हटा दिया गया है। जिन महिलाओं की केवाईसी अधूरी है, उनका पैसा अटक सकता है। फिलहाल डेडलाइन बढ़ाने को लेकर भी सरकार की तरफ से कोई संकेत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें:- फडणवीस-शिंदे को फंसाने की साजिश रच रही थी उद्धव सरकार! पूर्व DGP रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे
हालांकि ‘लाडकी बहिन योजना’ का पैसा 14 जनवरी को आएगा या नहीं, यह पूरी तरह से आधिकारिक घोषणा पर निर्भर है। चुनावी माहौल में यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। अगर आप लाभार्थी हैं, तो अपने बैंक खाते और आधार लिंकिंग की स्थिति जांचते रहें।
KYC प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद, लाडकी बहिन योजना की कई लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में लाभ की राशि नहीं मिली है। नतीजतन, शहरी और ग्रामीण इलाकों की कई महिलाएं इस बारे में पूछताछ करने के लिए रोजाना महिला एवं बाल कल्याण विभाग जा रही हैं, क्योंकि योजना का लाभ रोक दिया गया है। हालांकि, ऑनलाइन जांच करने पर पता चला कि ई-KYC प्रक्रिया के दौरान एक गलत ऑप्शन चुन लिया गया था। कहा जा रहा है कि यही वजह है कि लाभ नहीं मिल रहा है। हालाँकि, इस समस्या का अभी कोई तुरंत समाधान नहीं है।