अतुल भातखलकर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: कांदिवली पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के एक बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भाजपा विधायक अतुल भातखलकर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने चव्हाण की तस्वीर पर चप्पल मारकर अपना विरोध दर्ज कराया।
भाजपा का आरोप है कि पृथ्वीराज चव्हाण ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना पर गलत और आपत्तिजनक आरोप लगाए हैं, जिससे सशस्त्र बलों की छवि को ठेस पहुंची है। विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि चव्हाण ने न केवल सेना को लेकर, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी बेहद आपत्तिजनक और असंयमित बयान दिए हैं।
भातखलकर के अनुसार, चव्हाण ने यह दावा किया था कि 19 दिसंबर को ‘एपस्टाइन फाइल’ खुलने के बाद बड़ा खुलासा होगा और इसके चलते देश में सत्ता परिवर्तन हो जाएगा। भाजपा नेताओं ने इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इस तरह के आरोप देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का प्रयास हैं।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पृथ्वीराज चव्हाण भारतीय सेना और देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। पार्टी नेताओं का कहना है कि सेना जैसे संवेदनशील और सम्मानित संस्थान पर इस तरह की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikay Chunav से पहले उत्तर भारतीयों पर फोकस, कांग्रेस घोषणापत्र में होंगे बड़े मुद्दे
भाजपा ने चेतावनी भी दी है कि यदि चव्हाण अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो पार्टी कार्यकर्ता भविष्य में और तीव्र आंदोलन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए भाजपा ने स्पष्ट किया कि सेना के सम्मान से जुड़े मुद्दों पर किसी भी तरह की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।