हावड़ा मेल से मोहम्मद इरफान नाम का शख्स गिरफ्तार, सूटकेस खोलते ही ट्रेन में मचा हड़कंप
Kalyan News: गुप्त सूचना के आधार पर मध्य रेलवे कल्याण आरपीएफ की सीआईबी टीम ने हावड़ा मेल से गांजे का जखीरा बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। ख़ुफ़िया विभाग टीम के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को हावड़ा मेल के बोगी नम्बर एम-2 में 3 ट्राली बैग संदिग्ध रूप में पाया गया।
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बैग के बारे में पूछताछ की, तो वहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि यह ट्राली बैग बर्थ नम्बर-75 वाले की है। सीआईबी की टीम ने मोहम्मद इरफान नामक यात्री से पूछताछ की, जिसपर वह टाल-मटोल करने लगा। जब सूटकेस की तलाशी के दौरान गांजा बरामद हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि गांजा तस्कर मोहम्मद इरफान समीर मोहम्मद (24) वर्धमान बंगाल का रहने वाला है, वह इस गांजे को लेकर दादर जा रहा था। कल्याण सीआईबी की टीम ने गांजे वाली तीनों ट्राली बैग बरामद कर मोहम्मद इरफान को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़े: पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल की महाकाली महोत्सव को भेट, सवाई भट की मधुर वाणी ने जगाई भक्ति भावना
बरामद माल को दादर स्टेशन पर उतारने के बाद मुंबई के नारकोटिक्स विभाग से संपर्क किया गया, और अग्रिम जांच के लिए मुंबई एनसीबी के इंस्पेक्टर अमोल मोरे की टीम के हवाले किया गया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर एनसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है।