संदिग्ध आतंकी आफताब (Image- IANS)
Kalyan News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने संदिग्ध आतंकवादी आफताब नसीर कुरैशी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब पुलिस उसके परिवार वालों और दोस्तों से पूछताछ करने के लिए महाराष्ट्र के अंबरनाथ के नेवाली पहुंच चुकी है।
आफताब अपने दोस्त सूफियान, जो मुंब्रा में रहता है, के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा था तभी दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आफताब से पूछताछ जारी है, लेकिन उसके बाद क्या हुआ? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
वहीं दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर की भी तलाशी ली। पुलिस के हाथों अहम सबूत मिलने की आशा जताई जा रही थी, लेकिन घर से कुछ नहीं मिला। मोबाइल नंबर भी खंगाले जा रहे हैं। आफताब किससे मिलता था, किसके संपर्क में था, और महाराष्ट्र के बाहर किससे मिलने जाता था, सभी एंगल से दिल्ली पुलिस काम कर रही है।
आफताब के पिता ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि वह रविवार की रात घर से अपने दोस्त सूफियान के साथ गया था। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो बेटा नहीं माना। पिता ने बताया कि उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की कि मां-बाप से बढ़कर कोई दोस्त नहीं होता, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी और घर से चला गया।
पिता के अनुसार, जाते समय बेटा करीब आठ हजार रुपये भी ले गया था। बुधवार को उन्हें एक कॉल आया, जिसमें खुद को वकील बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनका बेटा और सूफियान पुलिस की गिरफ्त में हैं। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन भुगतान की बात कही, लेकिन पिता ने इसे साइबर फ्रॉड मानकर कोई रकम नहीं भेजी।
यह भी पढ़ें- गडकरी के गृहनगर में NHAI का बड़ा कांड! घर की बालकनी से निकाल दिया फ्लाईओवर, VIDEO देख रह जाएंगे दंग
उन्होंने कहा कि उसी शाम पुलिस उनके घर पहुंची और तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। आरोप है कि बेटा हथियार सप्लाई करता था, जिस पर पिता ने कहा कि उनका परिवार गरीब है और ऐसी किसी गतिविधि से उनका कोई लेना-देना नहीं। -एजेंसी इनपुट के साथ