जोगेश्वरी में फेरीवालों का कब्जा (pic credit; social media)
Jogeshwari Occupied by Hawkers: जोगेश्वरी वैशालीनगर के फुटपाथ और सड़कों पर फेरीवालों ने कब्जा कर दिया है, जिससे राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीएमसी अतिक्रमण विभाग की कार्रवाई रुकने के बाद फेरीवालों ने फिर से धड़ल्ले से व्यापार शुरू कर दिया है। बीजेपी समर्थित फेरीवालों के संगठनों ने बीएमसी चुनाव के मद्देनजर अतिक्रमण को रोकने के लिए धरना दिया था, जिसके बाद कार्रवाई में ढील दे दी गई।
जोगेश्वरी पश्चिम स्थित वैशालीनगर में रेलवे स्टेशन और एस पी रोड के बीच फुटपाथ और सड़क पर शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक फेरीवालों का व्यवसाय चलता है। यहां फेरीवालों ने कपड़ा, बर्तन, खाने-पीने आदि का धंधा इतना फैलाया है कि राहगीरों को चलने में मुश्किल हो रही है। स्थानीय नागरिक धनंजय सिंह ने कहा कि हम कई बार बीएमसी को लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन फेरीवालों का कब्जा लगातार जारी है।
नागरिकों का कहना है कि फेरीवालों को बीएमसी, पुलिस और स्थानीय नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिससे वे बेरोकटोक फुटपाथ और सड़क पर व्यापार कर रहे हैं। अनाधिकृत फेरीवालों को हटाने की जिम्मेदारी बीएमसी और पुलिस प्रशासन की है, लेकिन कई लिखित शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। फुटपाथ और सड़क पर लगातार अतिक्रमण होने से न केवल राहगीरों को परेशानी होती है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सुरक्षा जोखिम भी बनता है।
सड़क और फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण वाहन और पैदल यात्री दोनों प्रभावित हो रहे हैं। शाम के समय अधिक भीड़ होने के कारण हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है। नागरिक मांग कर रहे हैं कि बीएमसी और पुलिस प्रशासन तुरंत कदम उठाकर फेरीवालों को हटाए और फुटपाथ तथा सड़क को आम जनता के लिए सुरक्षित बनाए।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो शहर में पैदल चलने वालों के लिए गंभीर जोखिम पैदा हो जाएगा। बीएमसी को चाहिए कि स्थायी समाधान निकालकर नियमित निगरानी रखे और फेरीवालों को अनुशासन में लाए।