डीएफसीसीआईएल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: देश की माल परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि दर्ज की गई है।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के JNPT–वैतरणा सेक्शन पर पहली बार रेल कार से निरीक्षण कर परियोजना के संचालन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है।
DFCCIL के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने वैतरणा से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPT) तक रेल कार द्वारा निरीक्षण किया। लगभग 102 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। यह निरीक्षण इस मार्ग पर पहली रेल संचालन पहल का प्रतीक है।
इस फ्रेट कॉरिडोर के चालू होने के बाद देश के आंतरिक औद्योगिक क्षेत्रों और JNPT बंदरगाह के बीच माल परिवहन अधिक तेज, सुरक्षित और सुगम हो जाएगा। इससे लॉजिस्टिक्स लागत घटेगी और निर्यात-आयात गतिविधियों को भी उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा।
DFCCIL अधिकारियों के अनुसार, वैतरणा से न्यू खरबाओ के बीच लगभग 30 किलोमीटर रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी खंड पर 30 नवंबर 2025 को इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल भी किया गया था, जो परियोजना की तकनीकी मजबूती को दर्शाता है।
अधिकारियों ने बताया कि बाकी हिस्सों में इलेक्ट्रिफिकेशन और आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़े कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि फ्रेट कॉरिडोर को समयबद्ध तरीके से चालू किया जा सके।
ये भी पढ़ें :- Mumbai-Pune Expressway के मिसिंग लिंक का इंतजार बढ़ा, अप्रैल 2026 तक टली डेडलाइन
निरीक्षण के दौरान DFCCIL के मुंबई मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और परियोजना से जुड़ी विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।