जावेद हबीब (File Photo)
Mumbai News: सोमन के ब्यूटीचेन के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एफएलसी कंपनी में निवेश को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने जब उन्हें वहां नहीं पाया तो अब मुंबई पुलिस को उनकी तलाश में लगाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जावेद हबीब के बेटे सामन हबीब पर भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार 12 अगस्त को दिल्ली पुलिस के द्वारका थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि जावेद हबीब और उनके बेटे ने एफएलसी कंपनी के जरिए निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये वसूले। जब निवेशकों ने रिटर्न मांगा तो उन्हें झूठे आश्वासन दिए गए।
यह भी पढ़ें- मोदी के नाम पर शिंदे ने शुरू की थी योजना, अब फडणवीस सरकार ने लगाई ब्रेक!
शिकायतकर्ता ने बताया कि एफएलसी कंपनी ने 50 से 75 प्रतिशत मुनाफे का वादा किया था। लेकिन रिटर्न नहीं मिलने पर जब वे हबीब से मिलने दिल्ली गए तो वह वहां नहीं मिले। इस पर उन्होंने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने 33 जगहों पर तलाशी ली है।