केईएम अस्पताल (सौ. सोशल मीडिया )
KEM Hospital Update News: आगामी बीएमसी चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दल जनता को तमाम वादें कर लुभाने में लगे हैं। आगामी चुनाव में स्वास्थ्य एक अहम मुद्दा होगा, इसलिए बीएमसी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कवायद शुरू हो गई है।
राज्य के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कुछ दिन पहले केईएम अस्पताल का दौरा किया था और मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई थी।
इसी सिलसिले में अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए बुधवार को मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने केईएम अस्पताल में अगले 15 दिनों में 10 नए रजिस्ट्रेशन केंद्र शुरू करने और दवाइयों की कमी पूरी तरह दूर करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा कूपर अस्पताल में फुल टाइम डीन की नियुक्ति की भी बात कही गई है।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक अस्पताल की एमआरआई मशीन सामान्य रूप से कार्य नहीं करती, तब तक निजी केंद्रों में एमआरआई जांच बीएमसी दर (रेट) पर ही की जाएगी।
एमआरआई के लिए अगले सात दिनों में टेंडर जारी किए जाने की बात कही गई है। लोढ़ा और साटम ने बीएमसी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में कहा कि केईएम उन्हें निजी दुकानों का रुख करना पड़ता है और जांच के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है।
यह स्थिति अस्वीकार्य अस्पताल में मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है, दवाइयों की कमी से है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्थाएं तय समयसीमा में सुधारी जाएं।
मरीजों की शिकायतों का समाधान और अस्पताल की सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए मंत्री लोढ़ा के नेतृत्व में एक’ दक्षता समिति’ बनाई जाएगी, जिसमें नागरिक प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। यह समिति नियमित रूप से अस्पताल की कार्यप्रणाली की निगरानी करेगी।
पिछले 25 वर्षों में बीएमसी अस्पतालों में फैली दलाली और निकम्मी व्यवस्था को समाप्त कर पारदर्शी प्रशासन स्थापित किया जाएगा,”
– मंगल प्रभात लोढा, सह-पालक मंत्री,
आने वाले समय में बीएमसी केली की तरह बनाया जाएगा, जहां मूलभूत सुविधाओं के अलावा अन्य हाईटेक सुविधा भी मौजूद रहेगी। यह तुरंत नहीं होगा, इसके लिए समय लगेगा। लेकिन जरूर होगा, यह हमारा विजन है।
-अमित साटम, मुंबई भाजपा अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :- राकांपा अजित गुट तय करेगी उम्मीदवार, नगर पंचायत और नगर परिषदों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त