मुंबई जीपीओ (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: स्थायी शहरी लॉजिस्टिक्स और राष्ट्रीय भावनाओं के संगम का साक्षी मंगलवार को महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल बना, जब इंडिया पोस्ट ने मुंबई जनरल पोस्ट ऑफिस में 200 ई-बाइक लॉन्च कीं। इस पहल का उद्देश्य लास्ट माइल डिलीवरी को तेज, स्मार्ट और पर्यावरण-अनुकूल बनाना है।
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ई-कॉमर्स और पार्सल सेवाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में ई-बाइक के जरिए डिलीवरी न केवल तेज होगी, बल्कि ईंधन की बचत और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। यह मॉडल घनी आबादी वाले शहरी इलाकों में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टमैन और पोस्टवुमन के सम्मान में एक विशेष पोस्टल कवर भी जारी किया गया, जो डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों के योगदान का प्रतीक है। इसे डाक विभाग के नए युग की पहचान के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर 1971 के लोंगेवाला युद्ध की स्मृति में एक विशेष पोस्टल कवर भी जारी किया गया, जिसे आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दर्शाया गया है। इसके साथ ही “संदेश वीरों को” पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत आम नागरिक देश के सैनिकों को धन्यवाद और सम्मान संदेश भेज सकेंगे।
ई-बाइक को हरी झंडी दिखाते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी अहम कदम है। ई-बाइक का संचालन पोस्टवुमन के लिए सुविधाजनक है और इससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Rail Network में बड़ा बदलाव, जोगेश्वरी गुड्स यार्ड होगा वसई-नायगांव शिफ्ट
अधिकारियों का मानना है कि यह पहल इंडिया पोस्ट को आधुनिक, टिकाऊ और भविष्य-उन्मुख सेवा प्रदाता बनाने में मदद करेगी। ई-बाइक आधारित डिलीवरी सिस्टम शहरी लॉजिस्टिक्स में एक नया मानक स्थापित कर सकता है।