
फॉरेक्स रिजर्व (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: देश का विदेशी मुद्रा भंडार यानी फॉरेक्स रिजर्व लगातार बढ़ रहा है और अब यह 696.61 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी अपने ताजा आंकड़ों में बताया कि 26 दिसंबर, 2025 को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 3.29 अरब डॉलर की चढ़त दर्ज की गई।
19 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 693.31 अरब डॉलर पर रहा था। सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 26 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स 18.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 559.61 अरब डॉलर हो गई। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी फॉरन करेंसी के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।
आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व 2.95 अरब डॉलर बढ़कर 113.32 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में देश का स्पेशल दूइंग राइट 6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.80 अरब डॉलर रहा। इस हफ्ते में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ में भारत का आरक्षित भंडार 9.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.87 अरब डॉलर हो गया।
ये भी पढ़ें :- Indian Share Market में साइबर सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी, सेबी बना रहा AI सिस्टम
विदेशी मुद्रा भंडार किसी भी देश की आर्थिक ताकत और स्थिरता का अहम पैमाना होता है, यह एक तरह का आर्थिक सुरक्षा कवच है। देश की अंतरराष्ट्रीय साख बढ़ाता है।






