पूजा खेडकर, दिलीप खेडकर (pic credit; social media)
Pooja Khedkar Latest News: नवी मुंबई में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उनके पिता दिलीप खेडकर और मां मनोरमा के खिलाफ पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। दोनों के खिलाफ नवी मुंबई पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
दरअसल, मुलुंड-ऐरोली रोड पर मामूली विवाद के बाद पूजा खेडकर के पिता दिलीप और उनके ड्राइवर प्रफुल्ल सालुके ने एक सीमेंट मिक्सर ड्राइवर का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। इस सनसनीखेज मामले में रबाले पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। शुरुआती जांच में ड्राइवर प्रफुल्ल सालुके की गिरफ्तारी तो धुलिया से हो गई, लेकिन दिलीप खेडकर और उनकी पत्नी मनोरमा पुलिस की पकड़ से बाहर रहे।
पुलिस का आरोप है कि दिलीप और मनोरमा ने न सिर्फ आरोपी की मदद की बल्कि सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की। यही नहीं, जब पुलिस जांच के लिए खेडकर के घर पहुंची तो मनोरमा ने पुलिस पर कुत्तों से हमला करा दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। इस मामले में उनके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का केस पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया।
जांच के दौरान नवी मुंबई पुलिस ने पाया कि अपहरण और बाधा डालने के इस पूरे प्रकरण में दिलीप और मनोरमा की भूमिका गंभीर है। पुलिस उपायुक्त पंकज दहाणे ने पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों को फरार घोषित कर दिया गया है और देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि पूजा खेडकर पहले ही अपने आईएएस प्रशिक्षण काल से लेकर विवादित फैसलों, नियम उल्लंघन और विशेष सुविधाओं की मांग के चलते सुर्खियों में रही हैं। अब परिवार पर लगे इन गंभीर आरोपों ने विवाद को और गहरा कर दिया है।
नवी मुंबई पुलिस का कहना है कि दिलीप और मनोरमा की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से उनकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक दोनों पुलिस को चकमा देने में सफल रहे हैं।
फिलहाल नवी मुंबई में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस कब तक आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता को गिरफ्तार कर पाती है।