HDFC बैंककर्मी ने किया सैनिक का अपमान
Mumbai Viral Video: एचडीएफसी बैंक की मुंबई शाखा की एक कर्मचारी का ऑडियो क्लिप सामने आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो एचडीएफसी बैंक की एक कर्मचारी अनुराधा वर्मा का है। इसमें वह लोन रिकवरी के सिलसिले में सेना के एक जवान को कॉल करती है। बातचीत के दौरान जब जवान ने ज्यादा ब्याज को लेकर सवाल किया तो वह उस पर भड़क उठती है। वह उसे गंदी-गंदी गालियां देती है और यहां तक कि सेना और शहीदों के बारे में भी आपत्तिजनक बातें करती है। लोगों ने एचडीएफसी बैंक से इस महिला कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऑडियो में महिला कहती सुनाई देती है, “तुम्हें मैसेज का रिप्लाई तो देना चाहिए था न। मजबूरी है मैडम, अभी नहीं दे सकता। जवाब नहीं दे रहे।” इस पर वह पूछता है, “मैंने कई बार पूछा कि मेरा 15 लाख 85 हजार लोन सैंक्शन किया आपने, 16 लाख के हिसाब से ब्याज कैसे लिया जा रहा है?”
इस पर अनुराधा वर्मा झुंझला जाती है और गुस्से में कहती है, “बताया तो है, 75 बार तुम्हे। अब तुम गंवार हो तो क्या कर सकते हैं। पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहे होते। गंवार हो, तभी बॉर्डर पर भेज दिए गए हो। गंवार-जाहिल कहीं के।”
HDFC बैंक कर्मचारी ने सैनिक से की अभद्रता! जोरदार बहस का ऑडियो वायरल#viralcall @HDFC_Bank #IndianArmy #viralvideo2025 pic.twitter.com/lPp1oBfXfv
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) September 17, 2025
जवान महिला से विनम्रता से बात करने को कहता है, लेकिन वह उसकी बात नहीं मानती और आगे कहती है, “किसी के हक का खाने का नहीं। हजम नहीं होगा। तुम्हारे जैसे लोग ही होते हैं, जिनके बच्चे विकलांग पैदा होते हैं। तुम्हारे जैसे ही होते हैं जो बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं। रखो अभी फोन। आओ पंद्रह दिन में, मैं देखती हूं तुम कहां के तुर्रम खान हो। कौन सी चीज हो। मैं भी डिफेंस फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं।”
गाली देते हुए वह कहती है, “मैं भी 12 साल से सीआरपीएफ में बिजनेस कर रही हूं।” महिला की गाली सुनने के बाद सेना का जवान कहता है, “मैं आपको दिखाता हूं, जिस तरह से आप बात कर रही हैं।”
महिला कहती है, “दिखाओ… दिखाओ… दिखाओ… कितनी बड़ी फैमिली से हो। इतनी बड़ी फैमिली से होते तो लोन पर नहीं जीते। 15-16 लाख लोन न लेते। चल ज्ञान मत दे। लोन पर जी रहे हो, मुझे ज्ञान दोगे घंटा…”
सेना का जवान कहता है, “लोन पर जी रहे हो?” महिला जवाब देती है, “हां बिल्कुल, 5 हजार रुपये देने में तुम्हारी नानी याद आ गई हैं।” सेना का जवान कहता है, “अब मैं आपको दिखाता हूं, आपकी रिकॉर्डिंग है मेरे पास।” महिला जवाब देती है, “बोल मत अब आकर दिखा… रख रिकॉर्डिंग, जिधर भेजने का है भेज, जिधर दिखाने का है, दिखा, बिंदास दिखा, जो चाहिए मैं भेज देती हूं। तुम क्या घंटा मुझे देखोगे, तुम जो उखाड़ सकते हो, उखाड़ लो। तू आ, दिखाती हूं।”
यह भी पढ़ें- हिंदी दिवस पर सऊदी गायक ने गाया बॉलीवुड सॉन्ग, सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल हो गया VIDEO
सेना का जवान कहता है, “सर्विस सर्टिफिकेट जो बनाया है, वह मुझे भेजो,” तो वह जवाब देती है, “क्यों स्क्रीनशॉट नहीं लिया क्या? क्यों कुछ भेजूं, तेरे बाप की नौकर हूं। पागल दिखती हूं, पांच-छह हजार रुपये के लिए रो रहा है… चल रख फोन।”
हालांकि इस ऑडियो पर बैंक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नवभारत लाइव इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।