वसई-विरार मनपा (pic credit; social media)
Vasai-Virar News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वसई से जिला महासचिव रवि भूषण ने वसई-विरार मनपा आयुक्त एम. एम. सूर्यवंशी से मुलाकात कर तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रभाग डी के गार्डन, सड़क और प्राकृतिक नाले की स्थिति गंभीर है और इसके सुधार के लिए तुरंत कार्रवाई जरूरी है।
रवि भूषण ने सबसे पहले गार्डन के मुद्दे को उठाया। प्रभाग डी में आधा दर्जन गार्डन धीरे-धीरे कहीं और स्थानांतरित कर दिए गए हैं, और अब डी-मार्ट क्षेत्र में एक भी गार्डन नहीं है। हाल ही में मनपा ने एक गार्डन के स्थान पर सिर्फ बाउंड्री बनाकर अतिक्रमण से बचाने की कोशिश की है।
रवि भूषण ने चेतावनी दी कि यदि जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय बिल्डर माफिया इस जमीन पर कब्जा कर सकता है। इस पर आयुक्त ने मनपा अधिकारी दीपक सावंत को तुरंत गार्डन का कार्य शुरू करने का आदेश दिया।
दूसरा मुद्दा सड़क और प्राकृतिक नाले का है। बोलिंज रोड स्थित प्राकृतिक नाले पर अतिक्रमण किया गया है, जिससे उसकी चौड़ाई कम हो गई है और पश्चिम विरार हर बारिश में जलमग्न होता है। रवि भूषण ने नाले की चौड़ाई और गहराई बनाए रखने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने इस नाले के पास की सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और अतिक्रमण हटाने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि डीपी प्लान में यह सड़क 40 मीटर की है, लेकिन बिल्डरों ने अर्ध सड़क पर होर्डिंग लगा रखी है। रवि भूषण ने कहा कि यह केवल नगर के सौंदर्य और सुविधाओं का मामला नहीं है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और जीवन की गुणवत्ता से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने आयुक्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
मनपा आयुक्त एम. एम. सूर्यवंशी ने सभी सुझावों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रवि भूषण का कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से उठाएंगे और नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।